स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): राफेल नडाल ने 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनने का अपना सपना कायम रखते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) 2022 के फाइनल में अपनी जगह बनायी। नडाल ने रॉड लेवर एरिना में खोले गये सेमीफाइनल मैच के दौरान इटली के माटेओ बेरेटिनी (Matteo Berrettini) को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनायी।
नडाल ने पहले सेट में अपना ए-गेम खेला। उन्होंने अपने फोरहैंड और बैकहैंड (Forehand And Backhand) के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 6-3 से जीत लिया। पूरे मैच के दौरान नडाल (Rafael Nadal) ने अपनी रफ्तार बनाये रखी, उन्होनें इतालवी प्रतिद्वंद्वी को आगे निकलने का कोई मौका नहीं दिया। दूसरा सेट उन्होनें काफी आसानी से जीत लिया। नडाल ने अपना पुराना फोरहैंड खेल दिखाया और वो फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक सेट दूर थे।
तीसरे सेट में बेरेटिनी ने वापसी की और उन्होंने नडाल पर हावी होकर खेलकर साथ ही मैच को चौथे सेट में भेज दिया। मैच में पहली बार नडाल थोड़ा निराश दिखे। बता दे कि ये पहली बार था जब बेरेटिनी नडाल के खिलाफ एक सेट जीतने में कामयाब रहे। हालांकि नडाल तीसरे सेट से घबराये नहीं और उन्होंने चौथा सेट जीतकर अपने खेल को आगे बढ़ाया और ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गये।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला डेनियल मेदवेदेव और स्टेफानोस सितसिपास (Daniil Medvedev and Stefanos Tsitsipas) के बीच है। इन दोनों से जो जीतेगा उसका मुकाबला फाइनल में राफेल नडाल से होगा।