नई दिल्ली (प्रियंका सेठी): आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने चीनी हैकरों की ओर से एम्स डेटा ब्रीच और भारत-चीन सीमा संघर्ष (India-China Border Conflict) पर संसद में भाजपा सरकार को घेरा। सांसद राघव चड्ढा ने संसद में कहा कि अभी कुछ दिन पहले एम्स (AIIMS) में बड़े पैमाने पर डेटा चोरी की वारदात हुई, जहां शीर्ष नेताओं, जजों और अधिकारियों समेत कई लोगों के हेल्थ रिकॉर्ड इकट्ठा किये गये थे।
मामले में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि एम्स का डेटा चीनी हैकरों ने हैक किया था। उन्होंने आगे कहा कि गलवान (Galwan) से तवांग (Tawang) तक चीनी घुसपैठ बढ़ी है। चड्ढा ने सदन के जरिये सवाल किया कि भारत सरकार इस बारे में क्या कर रही है? उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने भारत सरकार को बहुत सही सलाह दी है कि भारत को चीन के साथ अपना सारा कारोबार बंद कर देना चाहिये और उसे आर्थिक झटका देना चाहिये।
सदन में सवाल पूरा नहीं करने देने के विरोध में राघव चड्ढा ने ट्वीट कर पूछा कि जब उन्होंने चीन का मुद्दा उठाया और चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की बात कहीं तो उनका माइक अचानक बंद क्यों कर दिया गया? उन्होंने कहा कि भारतीय सेना (Indian Army) के जांबाज जवानों ने हमेशा सीमा पर चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब सरकार के पास चीन के साथ कारोबार बंद करके आर्थिक झटका देने का ये सही समय है।