नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने COVID-19 लॉकडाउन (lockdown) के दौरान रेलयात्रा के लिए प्रवासी कामगारों से चार्ज वसूले जाने के मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए, राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फँसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय (Railway Ministry) पीएम केयर फंड (PM Care Fund) में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है। जरा ये गुत्थी सुलझाइए!
गौरतलब है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान उनकी पार्टी हर जरूरतमंद प्रवासी कामगार और मजदूर की रेल यात्रा का खर्च उनके संबंधित शहरों में वहन करेगी।