Rahul Gandhi ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा साथ-साथ नहीं चल सकते हेट-इन-इंडिया और मेक-इन-इंडिया

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज (27 अप्रैल 2022) भारत से कुछ वैश्विक ब्रांडों (Global Brands) के बाहर निकलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा और कहा कि “हेट-इन-इंडिया” और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते। उन्होंने देश में बेरोजगारी के बारे में भी बात की और प्रधान मंत्री से “विनाशकारी बेरोजगारी संकट” पर ध्यान देने का आग्रह किया।

राहुल गांधी ट्विटर पर लिखा कि, “भारत में ईज ऑफ डूईंग से बाहर हुए

7 वैश्विक ब्रांड

 9 कारखाने

649 डीलरशिप

84,000 नौकरियां” गांधी ने ट्विटर पर सात वैश्विक ब्रांडों को दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की – 2017 में शेवरले, 2018 में मैन ट्रक्स, 2019 में फिएट और यूनाइटेड मोटर्स, 2020 में हार्ले डेविडसन (Harley Davidson), 2021 में फोर्ड और 2022 में डैटसन इन सभी कंपनियों ने भारत में अपना कारोबार समेट लिया।

राहुल गांधी ने कहा कि, “मोदी जी हेट-इन-इंडिया और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते हैं। इसके बजाय भारत के विनाशकारी बेरोजगारी (Devastating Unemployment) संकट पर ध्यान देने का वक़्त है।” बता दे कि राहुल गांधी और कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर आये दिन हमला करते रहे हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More