भाजपा नेतृत्व पर Rahul Gandhi का तीखा हमला, कहा दुनिया जानती है हिटलर कैसे जीतता था चुनाव

नई दिल्ली (शौर्य यादव): बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रव्यापी विरोध से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि भारत अब लोकतंत्र नहीं है, बल्कि चार लोगों द्वारा चलायी जा रही तानाशाही है। भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधते हुए कांग्रेस (Congress) नेता ने कहा कि हिटलर (Hitler) ने भी चुनाव जीता था। ‘वो इसे कैसे करता था? उसने जर्मनी (Germany) के सभी संस्थानों पर राज किया … ‘मुझे पूरी व्यवस्था दो और मैं तुम्हें चुनाव जीतना सिखाऊंगा।

खाद्य उत्पादों पर महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी (Unemployment and GST) जैसे मुद्दों के विरोध में आज (5 अगस्त 2022) कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) तक मार्च निकाला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने विरोध प्रदर्शन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आवास को घेरने की तैयारी कर ली है और जंतर-मंतर (Jantar Mantar) को छोड़कर पूरी नयी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गयी है।

कांग्रेस महासचिव अजय माकन (Congress General Secretary Ajay Maken) ने बीते बुधवार (3 अगस्त 2022) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पार्टी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का एक खत मिला है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री आवास और राष्ट्रपति भवन तक प्रदर्शन और मार्च की निकालने मंजूरी मांगी गयी थी, इस मांग को पूरा करने से दिल्ली पुलिस ने इनकार कर दिया है।

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ा खंडन किया, जिसमें कांग्रेस नेता से पूछा गया था कि क्या उनकी पार्टी में अभी भी लोकतंत्र है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी काफी घबराये हुए दिखायी दिये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More