न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) में बीते गुरूवार (10 नवंबर 2022) को नदी में से जिलेटिन की छड़ें (Gelatin Sticks) तैरती मिलीं। बम निरोधक दस्ते ने उसे लाठियों से बाहर निकाला और उसकी जांच की। पुलिस ने कहा कि ये एक तरह का डमी बम था, फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है। पूरे ऑपरेशन का वीडियो वायरल हो गया है।
मामले पर एसपी सोमनाथ घरगे (SP Somnath Gharge) ने मीडिया को बताया कि उन्हें नदी में बम जैसी चीज़ मिली, जिसकी पुलिस टीम ने जांच की। बाद में पता चला कि ये डमी बम (Dummy Bomb) है। इस वारदात के पीछे कौन था इसका पता लगाने के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस कल (11 नवंबर 2022) इलाके की तलाशी लेगी। इसके पीछे कौन था, इसकी जांच की जा रही है।”