न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): आज दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस एक बड़ी रेल दुर्घटना (Railway Accident) का शिकार होते-होते बची। जिसकी वज़ह से ट्रेन का सी-4 बोगी बुरी तरह आग में झुलस गयी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसा की वज़ह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए निकली थी। ये हादसा उत्तराखंड के कन्स्रो में हुआ। हालांकि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आयी है। रेलवे की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया (Quick response) हुई जिसके तहत सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया इस बात की पुष्टि उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने की।
रेलवे को ओर से मिल रही जानकारियों के मुताबिक आग से धधक रही बोगी को तुरन्त अलग कर दिया है। ट्रेन के गार्ड ने डीआरएम कार्यालय को सूचित किया कि, सभी पैसेंजर्स सुरक्षित है। वक्त रहते फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया। जिससे कि बड़े हादसा होने से टल गया। सी-4 बोगी में सवार 35 मुसाफिरों को दूसरे डिब्बे में शिफ्ट कर ट्रेन को मंजिल की ओर रवाना कर दिया गया।
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि धधक रही बोगी से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही है और धुंये के बड़े गुब्बार ने कोच को अपनी चपेट में ले रखा है। संबंधित अधिकारियों इन हालातों को देखते हुए धधक रहे डिब्बे को तुरन्त ट्रेन से अलग करने के फरमान जारी किये, जिसके बाद उस डिब्बे से पूरी ट्रेन को अलग कर सुरक्षित दूरी पर ले जाया गया। राहत और बचाव की मुहिम और दूसरी फौरी कवायदों (Immediate drill) के बाद ट्रेन को हरिद्वार रवाना कर दिया गया।