Railway Recruitment 2021: रेलवे में निकली डायरेक्ट इंटरव्यूह भर्तियां, 10 वीं पास वाले भी कर सकते है अप्लाई

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): साल 2021 के लिये रेलवे भर्ती (Railway Recruitment 2021) के लिये दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) ने कई पदों पर विज्ञापन निकाला है। जिसके तहत दसवीं पास से लेकर एमबीबीएस डायरेक्ट इंटरव्यूह रेलवे में भर्ती हो सकते है। भर्ती की शर्तों पर को पूरा करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस सिलेक्शन प्रोसेस में हिस्सा ले सकते है। जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में दी जा रही है।

भर्ती के लिये पद

नर्सिंग अधीक्षक (स्टाफ नर्स) – 31 पदों पर वैकेंसी/  सैलरी – 44,900 रूपये प्रतिमाह
हॉस्पिटल अटेंडेंट – 26 पदों पर वैकेंसी/  सैलरी- 18,000 रूपये प्रतिमाह
जनरल ड्यूटी मेडिकल अधिकारी – 16 पदों पर वैकेंसी/  सैलरी- 75,000 रूपये प्रतिमाह
विशेषज्ञ डॉक्टर – 03 पदों पर वैकेंसी/   सैलरी- 95,000 रूपये प्रतिमाह
फार्मासिस्ट – 02 पदों पर वैकेंसी/   सैलरी- 29,200 रूपये प्रतिमाह
हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर – 01 पदों पर वैकेंसी/   सैलरी- 35,400 रूपये प्रतिमाह
लैब सहायक – 01 पदों पर वैकेंसी/  सैलरी- 21,700 रूपये प्रतिमाह
कुल खाली पदों की संख्या – 80 खाली पदों पर वैकेंसी

अहम तारीखें

अप्लीकेशन सबमिशन की आखिरी तारीख-29 मई 2021
ऑनलाइन इंटरव्यू की तिथि- 04 जून और 05 जून, 2021 
इंटरव्यू का वक़्त- सुबह 11 बजे

योग्यता

इस सिलेक्शन प्रोसेस में अप्लीकेशन सबमिशन करने के लिये कैडींडेट के लिये अलग-अलग क्राईटैरिया निर्धारित किये गये है। जिसके तहत इंटर, हाईस्कूल, B.Sc., बी. फार्मा और एमबीबीएस की डिग्रीधारक कैडींडेट (Candidate) अप्लाई कर सकते है।

इस तरह करें अप्लाई

नियम और शर्तें पूरे करने वाले कैडींडेट रेलवे की ऑफिशियल से ऐप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरे। इसके बाद तमाम जरूरी कागज़ातों को सेल्फ अटेस्ट करके स्कैन कर फॉर्म के साथ [email protected] पर ई-मेल करें। ये भर्तियां पूरी तरह कॉन्ट्रैक्टचुअल (Contractual) है।

सिलेक्शन प्रोसेस

अप्लाई करने वाले कैडींडेट्स का नाम इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जायेगा। जिसके लिये उनकी शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा और एक्सपीरियंस को बुनियाद बनाया जायेगा। शॉर्ट लिस्ट किये गये कैडींडेट्स का इंटरव्यूह 04 और 05 मई को ऑनलाइन होगा। जिसका वक़्त सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More