Raisen District: पहले फोन पर आया ‘सर तन से जुदा’ का मैसेज, फिर रेलवे ट्रैक पर मिली छात्र की लाश

न्यूज डेस्क (संज्ञा ग्वाल): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले (Raisen District) के ओबैदुल्लागंज कस्बे (Obaidullaganj Town) के पास कॉलेज के थर्ड ईयर इंजीनियरिंग स्टूडेंट निशंक राठौर (Third year engineering student Nishank Rathore) रेलवे ट्रैक मृत पाया गया। निशंक राठौर के पिता को उसकी मौत से पहले एक मैसेज मिला था जिसमें लिखा था, जिसमें लिखा था कि “गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा।”

रविवार (24 जुलाई 2022) शाम को पीड़ित निशंक राठौर के पिता उमा शंकर राठौर (Uma Shankar Rathore) को संदेश मिला। मैसेज में लिखा था कि “गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा”। मैसेज पढ़ने के बाद उमा शंकर ने मध्य प्रदेश के भोपाल के ओरिएंटल कॉलेज (Oriental College of Bhopal) में थर्ड ईयर स्टूडेंट अपने बेटे निशांत का पता लगाने की कोशिश की।

निशंक अपने हॉस्टल के कमरे से गायब था और बाद में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रेलवे ट्रैक से उसकी लाश बरामद की गयी। वारदात पर आईजी सूरी ने कहा कि, हमने सीसीटीवी कैमरों के जरिये उसकी हरकतों का पता लगाया है, जब से वो भोपाल में अपने कमरे से निकला था। शाम 5.09 बजे उसे एक पेट्रोल पंप पर देखा गया और उनके साथ कोई नहीं था। पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि चलती ट्रेन के आगे आने की वज़ह से उसकी मौत हुई।”

पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छानबीन में ये भी सामने आया है कि निशंक राठौर शेयर बाजार और क्रिप्टो करेंसी कारोबार (Stock Market And Crypto Currency Trading) में शामिल था और उसे भारी नुकसान हुआ था।

निशंक के परिवार और दोस्त उसके फोन पर आये अजीबोगरीब संदेश से हैरान हैं। वो अभी भी ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मैसेज का क्या मतलब है और निशंक उन्हें इसके जरिये क्या बताने की कोशिश कर रहा था, ये मानते हुए कि उसने इस मैसेज को भेजा था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More