Rajasthan Cabinet Reshuffle: आज शपथ लेगें नये मंत्री, सचिन पायलट खेमे के पांच विधायकों को मिलेगा मंत्री पद

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीती रात (20 नवंबर 2021) अपने आवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) को अपने तीन मंत्रियों के इस्तीफे सौंप दिये। अब वो अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। राज्यपाल ने गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी और रघु शर्मा तीनों इस्तीफे मंजूर कर लिये।

माना जा रहा है कि अशोक गहलोत के रविवार (21 नवंबर 2021) को अपने मंत्रिमंडल (Rajasthan Cabinet) में पंद्रह नये चेहरों को शामिल कर सकते है। जिनमें से चार जूनियर मंत्री और एक बसपा विधायक होने की पुख़्ता संभावना है। अशोक गहलोत ने कैबिनेट फेरबदल काफी सर्तकता बरती है। जिसके कारण अब राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में अनुसूचित जाति वर्ग (SC Category) कई चेहरे दिखायी देंगे और साथ ही सचिन पायलट खेमे के कुछ मंत्री भी नज़र आयेगें।

शपथ लेने वाले नये मंत्रियों हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश बरवा, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद राम मेघवाल और शकुंतला रावत का नाम खासतौर से शामिल हैं।

जाहिदा, बृजेंद्र सिंह ओला, राजेंद्र दुर्हा और मुरलीलाल मीणा उन लोगों में शामिल होंगे जो राज्य के नये मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। पिछले साल मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ बगावत करने वाले के विधायकों को एडजस्ट करने की मांग को लेकर ये फेरबदल किया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More