न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): राजस्थान (Rajasthan) के एक सरकारी स्कूल में महिला शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल ने उससे बलात्कार करने की कोशिश की। पीड़िता सात महीने की गर्भवती है। उसके मुताबिक भिनाई के एकलसिंह स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे पहले व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे। आरोपी की पहचान देवेंद्र कुमार सांखला के तौर पर हुई है। सांखला ने कथित तौर पर महिला धमकी दी कि अगर उसने पुलिस को कुछ बताया या शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो अच्छा नहीं होगा।
पीड़िता महिला को लगभग पांच महीने पहले एकलसिंह के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में काम के लिए प्रतिनियुक्त पर रखा गया था। इस दौरान सांखला ने महिला को व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजे और महिला ने इसका विरोध किया। महिला ने बताया कि देवेंद्र कुमार सांखला ने काफी शातिराना अन्दाज़ (Cunning Style) में एक टीचर का ट्रांसफर कर उसे प्रतिनियुक्त पर अपने स्कूल में ले आया। पीड़िता ने सात महीने की गर्भवती होने का हवाला देते हुए काम करने में असमर्थतता जतायी।
जिसके बाद प्रिसिंपल ने उसे नोटिस जारी कर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बुलाया। इसके बाद जब महिला ने मज़बूरन स्कूल में पढ़ाना शुरू किया तो प्रिसिंपल लगातार उससे शारीरिक छेड़छाड़, उत्पीड़न और बलात्कार (Physical molestation, harassment and rape) की कोशिशें करने लगा। बेहद डरी होने के कारण पीड़िता महिला आरोपी प्रिसिंपल को हरकतों का विरोध नहीं कर पा रही थी। आखिरकर उसने नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया।
हालांकि बाद में उसने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। देवेंद्र कुमार सांखला के खिलाफ भिनाई पुलिस ने मामला दर्ज किया। एएसआई अहमद खथत को मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। पुलिस ने सांखला को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और जब उसने पीड़िता को थाने में देखा तो उसने कथित तौर पर उसे वहीं धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर शांति भंग करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।