न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): राजस्थान के सीकर जिले (Sikar district of Rajasthan) में एक चौंकाने वाली वारदात में एक वकील ने खुद को आग लगा ली और फिर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (Sub-Divisional Magistrate) पर हमला कर दिया। वकील अधिकारी द्वारा कथित उत्पीड़न का विरोध कर रहा था। वकील को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि वकील एसडीएम राकेश कुमार (SDM Rakesh Kumar) के केबिन में घुस गया और उसे अपनी सीट से खींचने की कोशिश की। वकील को भगाने के दौरान कुमार की उंगलियों में चोटें आयी।
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Rajasthan High Court Bar Association) ने मांग की है कि उनकी मौत के लिये कथित तौर पर जिम्मेदार अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाये। जयपुर जिला बार एसोसिएशन (Jaipur District Bar Association) ने बीते शुक्रवार (9 जून 2022) को काम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। जिला बार एसोसिएशन सुनील शर्मा ने बताया कि मृतक हंसराज मालवीय (Hansraj Malviya) को अधिकारियों ने प्रताड़ित किया और जयपुर के एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital in Jaipur) में उनकी मौत हो गयी।