Bharat Bandh का समर्थन करने के लिए जा रहे भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव को पुलिस ने घर पर रोका

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के चार महीने पूरे होने के मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज शाम 6 बजे तक के लिए भारत बंद (Bharat Bandh) का आवाह्न किया है। इन कानूनों को कला कानून करार करते हुए किसान तीनों कृषि कानूनों को सरकार से वापिस लेने की मांग कर रहे है।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाये गये भारत बंद को सर्मथन देने के लिए अपने घर से निकले भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव को पुलिस ने उनके निवास ग्राम गढ़ी चौखण्डी, सेक्टर 121, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर में ही रोक दिया गया। राजेन्द्र यादव अपने निवास स्थान से एकत्रित होकर अन्य समर्थक किसानों सहित भारत बंद का समर्थन करने के लिए जा रहे थे, जिस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका।

भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि किसान अब अपनी बात भी सरकार से नही कह सकता किसान लगभग 120 दिनों से दिल्ली के आसपास अपनी मांगों को लेकर धरनारत हैं पर जितना जोर सरकार किसानों को रोकने में लगा रही हैं उससे कम जोर लगाने पर इस समस्या का समाधान हो जाता। केंद्र सरकार के नये कृषि बिल (Agriculture Bill) में खामियों के चलते कानूनों के विरोध में किसान इस गर्मी में सड़क पर है, अपनी खेती का काम छोड़ कर भारत सरकार की तरफ उम्मीद भरी नजर से देख रहा है कि सरकार उसका दर्द समझे।

यादव ने आगे कहा कि ये वही किसान है जो खेत मे चोट लगने पर मिट्टी को दवा बना लेता है। तो सोचो कि दर्द कितना होगा और घाव कितना गहरा होगा जो दिल्ली तक इलाज के लिए आकर सड़क पर पड़े है।

सेंट्रल जोन ले ACP अब्दुल कादिर ने राजेन्द्र यादव के निवास पर पहुंचकर ज्ञापन लिया तथा सभी किसानों से शांति बनाने की अपील की ओर कहा कि हम सरकार तक आपका दर्द ज्ञापन के माध्यम से जरूर पहुचायेंगे।

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव यादव, प्रमोद सरायघासी पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष , महावीर शर्मा रणबीर प्रधान, धर्मपाल प्रधान, राजपाल यादव, जयप्रकाश यादव, देवेंद्र यादव ,पोई यादव बबलू यादव ,अमित विकास विष्णु तिवारी ,नितिन तरुण आदि भी मौजूद रहे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More