एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): थलाइवा रजनीकांत (Rajini Kanth) फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से राजनीति से दूरी बनाये रखेगें। हाल ही में आगामी 31 दिसंबर को रजनीकांत सक्रिय राजनीति में आने को लेकर औपचारिक घोषणा करने वाले थे। इसके साथ ही वो कई अटकलों को विराम देना चाहते थे, लेकिन आज उन्होनें ऐलान किया कि, गिरते स्वास्थ्य कारणों की वज़ह से वो सियासत से दूरी बनाये रखेगें।
इस दौरान उन्होनें कहा कि- बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि, मैं सक्रिय राजनीति (Active politics) में प्रवेश नहीं कर पाऊंगा। ये फैसला करने से पहले मैनें काफी दर्द झेला है। जिसे सिर्फ मैं ही समझ सकता हूँ। ये ऐलान करने से दो दिन पहले रजनीकांत को हैदराबाद के एक अस्पताल से छुट्टी मिली थी। जहां उनका हाई ब्लड़ प्रेशर का इलाज़ चल रहा था। अपने घर चेन्नई वापस आने के बाद भी तीन दिन उनका इलाज चलता रहा।
ट्विटर पर रजनीकांत ने ट्विट कर बयान जारी किया, जिसमें उन्होनें कहा-गिरती सेहत को देखते हुए भगवान से मिल रहे इशारे को नज़र अन्दाज़ नहीं किया जा सकता है। मौजूदा सेहत के हालातों को देखते हुए साल 2021 के तमिलनाडु चुनावों में उतरने की योजना पर अब आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। बिना राजनीति में आये, मैं लोगों की सेवा करता रहूंगा। मेरा ये फैसला फैंस को जरूर निराश कर सकता है, लेकिन इसके लिए मुझे माफ कर दें।
गौरतलब है कि दो साल पहले उन्होनें रजनी मक्कल मंडलम नाम से राजनीतिक पार्टी की घोषणा की थी। जिसकी अधिकारिक लॉन्चिंग आगामी 31 दिसंबर को होना तय था। उनकी तय योजना थी कि, रजनी मक्कल मंडलम पार्टी (Rajni Makkal Mandalam Party) तमिलनाडु में अगले पांच महीने में होने वाले विधानसभा चुनावों में उतरे। जिसके लिए काफी जोर-शोर से काम चल रहा था। फिलहाल ये योजना खटाई में चली गयी है।