न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): आज (2 जून 2023) सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri District) में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मौके पर ही ढ़ेर कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ जिले के दसाल जंगली इलाके (Dasal Forested Area) में हुई।
इस मुठभेड़ को लेकर सेना के अधिकारियों ने कहा कि, “राजौरी के दसाल के जंगली इलाके में एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी मारा गया। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान को चलाया जा रहा है।”
बता दे कि बीते गुरुवार (1 जून 2023) को बारामूला (Baramulla) में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT- Lashkar-e-Taiba) से जुड़े दो आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों ने फ्रेस्टिहार वारीपोरा चौराहे पर मोबाइल वाहन चेकपॉइंट (एमवीसीपी) पर खास चौकी बनायी गयी, जानकारी हासिल हुई थी कि फ्रेस्टिहार क्रीरी गांव में आतंकवादियों की आवाजाही हो रही है।
आतंकवादियों ने चौकी को देखते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें फ्रेस्तिहार क्रीरी गांव में धरदबोचा। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों की शिनाख्त सुहैल गुलजार और वसीम अहमद पाटा (Gulzar and Waseem Ahmed Pata) के तौर पर हुई है। दोनों के खिलाफ क्रीरी थाने में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम (Arms Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चाइनीज पिस्टल, पिस्टल की दो मैगजीन और पंद्रह जिंदा पिस्टल राउंड बरामद किये हैं।