नई दिल्ली (विश्वरूप प्रियदर्शी): लंबी गहमागहमी के बाद तीनों कृषि बिल (Agriculture Bill) राज्यसभा में पारित करवा लिये गये है। राज्यसभा में चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने वेल में आकर रूल बुक फाड़ने की कोशिश की थी। जिस पर राज्यसभा पीठासीन अध्यक्ष ने भारी नाराज़गी जाहिर की। इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि- बड़े ही हर्ष का विषय है कि राज्यसभा (Rajya Sabha) में पारित होने के बाद कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने में सक्षम दो विधेयकों, किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक और किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा समझौता विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और कृषि मंत्री नरेन्दर सिंह तोमर के दिशानिर्देशन में आज ‘आत्मनिर्भर कृषि’ की मजबूत नींव रख दी गई है। संसद में इन दोनों विधायकों के पारित हो जाने के बाद कृषि क्षेत्र में वृद्धि और विकास का एक नया इतिहास लिखा जायेगा। इन दोनों विधेयकों के पारित होने में न केवल भारत की खाद्य सुरक्षा (Food safety) मजबूत होगी बल्कि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में भी यह एक बड़ा प्रभावी कदम सिद्ध होगा | इस अभूतपूर्व कृषि सुधार के लिए मै प्रधानमंत्रीजी का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कृषिमंत्रीजी को धन्यवाद देता हूं |