12 फरवरी 2021 का दैनिक राशिफल (Rashifal/ Horoscope)। सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
मेष (Aries)
आज का दिन परिश्रम से भरा होगा। आप अपने प्रोजेक्ट को शांति से पूरा कर पाएंगे जो काफी समय से खींच रहा था। साथ ही आज आप अपने बड़े अधिकारियों को भी खुश कर सकता है। आज आप खुद को एक मुख्य भूमिका में देखा सकतते है जो आपके भविष्य को भी प्रभावित करेगा।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
हाल ही में आपने अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव किया है जिसका फल आपके सामने आने लगा है। आज आप कोई प्रतियोगिता भी जीत सकते है या पहले के मुकाबले शानदार प्रदर्शन कर सकते हो। आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा और अच्छा महसूस करेंगे।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आपको एक ऐसे साथी की तलाश हो सकती है जो शारीरिक और भावनात्मक रुप से दूर हो। भौतिक दूरी को मिटाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन भावनात्मक दूरी को कम करना आसान है। बस आपको अपने अहम पर निंयत्रण करना जरुरी है। इसकी पहली पहल आप खुद भी कर सकते है।
कैरियर और धन राशिफल
अगर आप किसी से पेशे से या वित्त से संबंधी सलाह चाहते है तो उसका पालन करना आपके लिए फायेदेमंद साबित हो सकता है। दिन विशेष तौर से इंजीनियर और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में काम करने वाले के लिए अनुकूल है। आपको अपनी नौकरी बदलने का मौका भी मिल सकता है।
वृषभ (Taurus)
जहाँ आज शत्रु पक्ष से सावधान रहने की आवश्यकता है वहीं भरोसेमंद व्यक्ति से धोखा मिलने के आसार है। आपको सचेत रहने की जरुरत है। इसी के साथ आपको सच्चा मित्र मिलने की भी सम्भावना है वो आपका जीवनसाथी या परिवार का कोई सदस्य भी हो सकता है।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा हो सकता है। अलग-अलग अवसर सामने आकर आपको भ्रमित कर सकते है लेकिन आपको उस हवा में नही बहना है। अपने आप को वक्त दें।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
जो लोग रिश्ते में है वो अपने जीवन के नए चरण से शुरुआत कर सकते है और अपने साथी के साथ रिश्ते में आगे भी बढ़ सकते है। जो लोग अविवाहित है वो आज किसी परेशानी का सामना कर सकते है।
कैरियर और धन कुंडली
ग्रहों की दिशा के अनुसार आप विभिन्न दिशाओं में भटक सकते है। आप किसी मंहगी खरीदारी के लिए बाहर जा सकते है जो आपके लिए थोड़ा मश्किल भरा होगा, जिसका प्रभाव आपके निवेशो पर भी पडेगा। यह आपके करीबी लोगो को परेशानी का सबब बन सकता है इसके लिए खर्चो पर गौर देने की जरुरत है।
मिथुन (Gemini)
आज लोग आपके आकर्षक विचारों को बहुत ही गहराई से लेंगे और आप लोगो में अपनी एक अलग छवि बना सकते है बस आपको अपने व्यवहार पर ध्यान देने की जरुरत है। आपको अचानक अपने करीबी से कोई समाचार मिल सकता है।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
कार्यस्थल का तनाव आपकी नींद पर असर डाल सकता है इसके लिए बिस्तर पर जाने से पहले थोड़ा व्ययाम करें। अच्छी नींद के लिए धीमे और मधुर गीत सुने जो आपके दिमाग को तनाव से मुक्त करने के लिए अच्छा माध्यम है। सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध जरुर पिएं।
दैनिक प्रेम और संबंध राशिफल
आपके सितारों के आप अपने साथी से मिल सकते है जिसका आप बड़ी ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हो। वो साहसी और हंसमुख स्वभाव के होंगे। ये आपकी परिकल्पना के विपरीत भी हो सकता है।
कैरियर और धन राशिफल
आप कई महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है जिसका फल आपको आज से मिलना शुरू होगा। हालांकि, आप वास्तविक ख़तरा भापने में असमर्थ है। कभी कभी आप निराश और आलसी भी हो जाते है। ये आपके किए कार्य पर प्रभाव डाल सकता है और बने कामो को भी बिगाड़ सकता है। आपको अपने प्रयासों को बढ़ाने की आवश्यकता है।
कर्क (Cancer)
आज आप कोई भी कार्य करने में असफल या बाध्य हो सकते है। आप दिन की समाप्ती तक दूसरे के स्वस्थ संबंधों को पुनर्व्यवस्थित करने में सक्षम होंगे। बस आप अपने नेचर में थोड़ा बदलाव करें और रिश्तों को प्रभावी बनाने की कोशिश न करें। आप अपने जीवन में हर व्यक्ति को सामान्य दर्जा दे व उनसे प्रेम करें।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आप अपनी नींद में कोई ऐसा सपना देखेंगे जो अपने जीवन के लिए कारगार साबित हो सकता हैं। आप इन दिनो होम्योपैथिक चिकित्सको की बातो को इग्नोर कर रहे है जिसका परिणाम स्वरुप आपके शरीर में तनाव उत्पन्न हो रहा है। ध्यान रखें की जब आप शरीर की मालिश के लिए जाएँ तो आप किसी को अपने करीब आने के लिए कहें।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
इन दिनों आप कुछ समस्या में उलझे हुए है जिसके चलते आप कुछ चीजों से दूर होते जा रहे है और वहीं चीजे आपको आपके रिश्तों से दूर लेती जा रही है। रिश्तों के साथ न्याय करने का यह सही समय व सावधानीपूर्ण निर्णय लेने का समय है।
कैरियर और धन कुंडली
आपको हार्डवर्क करने का परिणाम मिलने वाला है। आपको अपना कैरियर आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है। आप अपनी मेहनत का लाभ उठाना शुरू कर देंगे। आप दूसरे लोगों की भागीदारी को स्वीकार करें और उनके प्रति जिम्मेदार व शिष्ट बने। यह व्यवहार न सिर्फ भविष्य में आपको बहुत आगे लेकर जाएगा बल्कि आपको लोकप्रिय भी बनाएगा।
सिंह (Leo)
आपके भाव बैचेन और बेकाबू है इसीलिए आप किसी भी तरह के अंकुश लगाने के लिए समर्पण नही कर पा रहे। भले की यह न करें लेकिन दूसरो के जीवन में खुशहाली व प्यार प्रेम को बढ़ावा दे। ऐसा करके आप अच्छे भावो को फिर से पा सकेंगे। आप अपने सहयोगी- साथियों के साथ छोटी यात्रा का आनंद ले सकते है।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
वातावरण में जो छोटी मोटी बीमारियां है वह आपके स्वस्थ के लिए हानिकारक हो सकती है। आपको छींक, खांसी, सर्दी जैसी समस्या हो सकती है। माचिस की तिल्ली जलाते समय अपना ध्यान रखें। यह आपके जीवन में खतरनाक झटका साबित हो सकता है। आप जहां भी जा रहे हैं अपने साथ सैनिटाइजर को लेकर ही जाएँ।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आपकों आज अपने सहयोगी से बहुत महत्त्वपूर्ण सलाह प्राप्त होगी लेकिन यह आपकी पसंद अनुसार नहीं होगी। यह आर्थिक दृष्टि से, परिवारिक दृष्टि से या व्यवसायिक दृष्टि से आपके जीवन के लिए कारगार साबित हो सकता है।
कैरियर और धन कुंडली
आप हार्ड वर्कर और ईमानदार भी है। फिर भी कामयाबी आपसे दूर है। ध्यान रखें की आपको अपने कार्यस्थल पर हो रहे वाद-विवाद से बचना हैं। आज का दिन निवेश के लिए उचित नही हैं। यह दिन साथियों के साथ गुजारने का बहुत अच्छा मौका है।
कन्या (Virgo)
आज आप घर और कार्यस्थल दोनों के बीच समांजस्य का वातावरण बनायें रखने में सक्षम होगें। यह आपके लिए रोचक होगा। आप शांति के लिेए कार्य करेगें। किसी से भी अपनी निजी जानकारी और भावना को प्रकट ना करें।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपके प्रियजन को आपका साथ चाहिए क्योंकि वे किसी बीमारी से ग्रस्त हो सकते है। आज स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। छोटी -छोटी बातों के प्रति सचेत रहने का दिन है।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
यह उन संबंधो को संयुक्त करने का समय है जिन्हें आप रोमांस की खोज में अनदेखा कर रहे है । इसमें आपके परिवार के सदस्य और मित्र शामिल है। आपको ध्यान रखने की आवश्कता है सभी रिश्ते महत्वपूर्ण है ।
कैरियर और धन कुंडली
आप अपनी नौकरी से बहुत प्यार करते है आप इसमें अच्छे भी है। आज कार्य स्थल पर अस्थायी गड़बड़ी पैदा हो सकती है। अपने स्वभाव की रक्षा करें और चिड़चिड़हट की अवहेलना करें अन्यथा आपकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है ।
तुला (Libra)
कोई ऐसी स्थति आ सकती है जो आपको लुभा सकती है या आपको भावनात्मक कार्य करने के लिए मजबूर कर सकती है। यह समय अपने आप को सभांलने का है। लड़ाई की भावना से बचे रहे। अपने भाई-बहन का ख्याल रखें ।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपको अपनी आंखो पर ध्यान रखने की बहुत जरुरत है। नौकरी को लेकर भारी तनाव होने की संभावना है। अपनी आंखो का विशेष ध्यान रखें और पर्याप्त जांच करवाने की आवश्यकता है।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आपको अपने साथी के धैर्य की जांच नही करनी चाहिए, वे आपको सहन कर रहे है और आपको लगातार खुश करने के प्रयास में लगे हुए है। अगर आपके साथी ने आपको चोट पहुँचाई है तो उसे क्षमा कर दें।
कैरियर और धन कुंडली
आज आपका मूड अच्छा नहीं है इसलिए आप कोई लापरवाही कर सकते है। आज आप मौज मस्ती और पार्टी करेंगे। आज आप चिंता नही करेगें कि पैसा कहां से आता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपका पूरा दिन बेहद खुशनुमा बीतने वाला है। आज आपकी पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, जिनके साथ आप घुमने और मस्ती करने जा सकते है। आज आप अपनी भावनाओं को काबू में रखें वर्ना परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है। आपकी किसी अंजान शख्स से मुलाकात होगी जो आपकी ही तरह होगा।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आपको इस समय अपने खान पान पर ध्यान देने की जरूरत है। गलत आदतों के चलते आपका पाचन तंत्र बिगड़ सकता है। आज आप अपनी डाइट में दूध, प्रोटीन, फल और सब्जियों को शामिल करें। आज आपकी मानसिक स्थिति ठीक रहेगी। शाम में आप हल्का और अच्छा महसूस करेंगे।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आज आपको प्रेम संबंधो के लिए यह समय ठीक नहीं होने के चलते आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि इन अस्थायी समस्याओं से आप परेशान ना हो भविष्य में कुछ अच्छी सुचना मिल सकती है। अगर आप शादीशुदा हैं तो आज आपकी वैवाहिक जिन्दगी में कुछ अच्छा होने वाला है। संबंधो को सुधारने की कोशिश करें।
कैरियर और धन कुंडली
आज आपको कार्यस्थल पर बड़े बदलावों का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है आपको नये बदलाव पसंद ना आये। नौकरी छोड़ने का यह उपयुक्त समय है। आपकी पसंदीदा काम की तलाश बढ़ सकती है। लेकिन यूं ही प्रसास करते रहें आपको जल्द ही सफलता मिलेगी। आपके दिमाग में कई रचनात्मक विचार आ सकते है जो कार्यस्थल पर आपकी मदद करेंगे।
धनु (Sagittarius)
आप स्वभाव से सीधे व्यक्ति हैं जिसके चलते आज आपको संबंधो में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इन अस्थाई परेशानियों को खुद पर हावी ना होने दें। आपकी सादगी ही आपकी मजबूती है इसलिए दूसरों की बातों पर ध्यान ना दें। आज दिन में आपकी किसी करीबी से मुलाकात हो सकती है।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
यह समय अच्छी आदतों को अपनी दिनचर्या में शुमार करने का है। यह आदतें भविष्य में आपके लिए उपयोगी साबित होंगी। मानसिक चिंताओं से खुद को दूर रखें। अपने खान पान पर ध्यान दें। दिन में पानी के उपभोग को बढ़ाए कम से कम दिन में 3 लीटर पानी ज़रुर पिएं।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
प्रेम संबंध मजबूत होंगे। आज आपको दूसरे पक्ष से कोई अच्छी ख़बर सकती मिल है। अगर आप अकेले हैं तो आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो लंबे समय तक आपका साथ निभायेगा। खुद पर भरोसा रखिए आज आपकी ज़िंदगी मे कुछ बड़ा होने वाला है।
कैरियर और धन कुंडली
लंबे समय से चली आ रही आपकी कैरियर की समस्याएं अब जल्द ही हल हो सकती हैं। आप जो भी कर रहें हैं उसमें आपको सफलता मिलेगी, लेकिन हद से ज्यादा आत्मविश्वास आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आपकी किस्मत आपके साथ है लेकिन अपने अहंकार को खुद पर हावी ना होने दें।
मकर (Capricorn)
आज अपने द्वारा की जाने वाली क्रिया और कोई कदम उठाने से पहले सावधानी बरतें क्योंकि आज अपनी ही क्रिया से चोटील हो सकते है और जाने अनजाने आपका करीबी पसलियो को आघात पहुंचा सकता है इसलिए अच्छा रहेगा कि आप शांत रहे और व्यावसायिक कामों को छोड़ आज कही घुमने जाए।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज आपको अंदाजा होगा कि तनाव और चिंता को दूर करने के लिए कोई कदम उठाने की संभावना है जो कि भविष्य में आपके लिए बहुत ही लाभकारी होगी साथ ही इससे शारीरिक रूप से और व्यावहारिक रवैया मे सुधार होगा। स्किन से जुड़ी कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आप अधिकतर चीजों को समझने की कोशिश करें जिससे आप किसी समस्या में फसने से बच सकें। लेकिन कभी आपका बोलना भी जरूरी हो जाता है यादि आपके पाटर्नर का व्यवहार एक सीमा पार करने लगता है तो चुप्पी तोड़ दे। क्योंकि आपका यही व्यवहार सब ठीक कर सकता है आपको आपके सिद्धांतों और शिष्टाचार से जाना जाता है और यही आपकी खासियत है।
कैरियर और धन कुंडली
आज का दिन व्यवसायिक और पैसे में परिवर्तन ला सकता है तो यदि आपने कोई योजना बनाई है तो उसे जाने दे तब आपको इस बात का अंदाजा होगा की सब कितना आसान है दूसरों से प्रभावी तौर से बात करना यही सब आपको आगे ले जा सकती है और अपनी आमदनी को बढ़ाने का यही अच्छा मौका है ।
कुम्भ (Aquarius)
आज आपके व्यवसायिक और औपचारिक जीवन में कुछ बदलाव हो सकते है साथ ही तनाव भी बढ़ देगा। लेकिन मन को शांत रखें और ऐसा महसूस नहीं करें खुद को प्रवाह के साथ जाने दे क्योंकि यह बदलाव सिर्फ आपके लिए है। साथ ही स्थिति तब खराब होगी जब कोई अनजान आपको नुकसान पहुँचाने की कोशिश करेगा।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज दिनचर्या में बदलाव करने का मन कर सकता है परंतु कोई भी परिवर्तन बिना सोचे समझे ना करें साथ ही आप भविष्य में अधिक सोचते है और वर्तमान को भूल जाते है इसलिए जीवन शैली में किसी तरह का परिवर्तन किए बिना आज का आनंद ले। यदि आप अकेले रहते है तो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का ध्यान रखें।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आज आपका भाग्य आपको आपके जीवन साथी से मिला सकता है। किसी नए व्यक्ति से मुलाकात के बाद आप अच्छा महसूस करेंगे। जीवन साथी के साथ प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। अपने दिल की बात करने के लिए आज का दिन सबसे ज्यादा अच्छा है।
कैरियर और धन कुंडली
कार्यस्थल पर कोई आपको पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर सकता है लेकिन बुरा मत मानना क्योंकि वह आपको यही महसूस कराना चाहता है। कोशिश करें अपने सभी उपायों से काम करें ताकि वित्तीय मोर्चे पर आपको लाभ प्राप्त हो सकता है।
मीन (Pisces)
आज आपका दिन काफी अनिश्चित हो सकता है अन्य व्यक्ति से बात करते समय सावधान रहे, यह टकराव और निर्णय लेने में रूकावटे उत्पन्न कर सकता है। आज आपको वह काम करने के लिए मजबूर किया जा सकता है जिसे आप काफी समय से टाल रहे है और कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ सकते हैं। हालाँकि आप सही निर्णय लेने में सक्षम हो सकते है और इस आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल
आज बहुत अच्छा महसूस कर करेंगे आपकी ताकत में वृद्धि होगी और तो भावना आपको अपनी तरफ वापस खींच रही थीउनसे छुटकारा मिल जाएगा साथ ही अविश्वासनीय मास्तिषक शक्ति होगी। लेकिन अपने आत्मविश्वास के बढ़ने से पहले काम की समझ का निरक्षण कर ले साथ ही असंभव कार्यो को जल्द ही पूरा कर ले।
दैनिक प्रेम और संबंध कुंडली
आपका बिता हुआ अतीत रिश्ता आपको फिर से परेशान कर सकता है और यह अपने अंतराल को एक बार ओर दोहरा रहा है। अतीत में जो हुआ उसे अपने पर हावी ना होने दें लेकिन आपको कोई ऐसा मिल सकता है जो आपको अतीत के मजेदार दिन याद दिला सकता है। आप चाहे तो इस नए रिश्ते को नए सिरे से शुरू कर सकते है बस सही समय का इंतजार करें।
कैरियर और धन कुंडली
आज आपका दिमाग चिंतित हो सकता है साथ ही किसी नौकरी में उत्षटता प्राप्त करने की संभावना है जिसमें गहरी सोच और प्रतिबिंब हो सकता है। अध्यापक, प्रचारक, वकील, वाद – विवादकर्ता और राजनेता अपने पेशे में बहुत बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना रखते है।