Rashifal/ Horoscope 15 मार्च: जानिए कैसा रहेगा आज का दिन? क्या कहते हैं आपके सितारे?

15 मार्च 2021 का दैनिक राशिफल (Rashifal/ Horoscope)। सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

mesh
मेष
vrishabh
वृषभ
gemini muthun
मिथुन
cancer kark
कर्क
leo singh
सिंह
virgo kanya
कन्या
mesh

मेष (Aries)

आज आपका दिन रचनात्मक ख्यालों से भरा रहेगा, जो आपके काम करने के तरीके में भी साफ नज़र आएगा। आप इस खूबी से आज लोगों का दिल भी जीत सकते हैं। अतीत की यादें आपको ज़रूर परेशान कर सकती हैं लेकिन इन्हें पीछे छोड़ आप आगे बढ़ने की सोचें। आज हेल्थ अच्छी रहेगी जिसके चलते आप पूरे दिन जोश से भरा हुआ महसूस करेंगे। कोई नया काम शुरू करने के लिए आज का दिन शुभ है, अंदर से फिट होने की वजह से आप खुश रहेंगे।

लव लाइफ में भी आज सोचकर अहम फैसला ले सकते हैं। अगर आप कई समय से रिलेशनशिप में हैं तो आज जाकर एक कदम आगे शादी के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। वादें करने से खुद को ना रोंके। कैरियर की दिशा में आपके लिए कुछ बड़ा होने वाला है। बिजनेस करने वालों के लिए खासकर आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, निवेश से जुड़े कामों में अपना कदम आगे बढाएं। जानिए कैरियर के मोर्चे पर आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा ये सप्ताह

वृषभ (Taurus)

अपनी बोली गई बातों को आज पूरा करने का दिन है। आपका काम आस-पास के लोगों को बेहद प्रभावित करेगा जो आप में सुधार का लक्षण है। आज अपने परिवार के साथ थोड़ा समय जरूर बिताएं, यह आपको अंदर से खुश रखने में भी मदद करेगा। हेल्थ के लिहाज़ से आपका दिन सामान्य रहेगा, आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे, इसलिए अपनी जिम्मेदारी भी खुद उठाएं यह आपको मजबूत बनाएगा। लोगों के साथ ज्यादा घुलने-मिलने की कोशिश करें।

आप बाहर प्यार तलाशने से पहले खुद को प्यार करना सीखें, खुद की अहमीयत को समझें। आपकी मुलाकात किसी अजनवी से हो सकती है जिसकी बातें आपको अच्छी लगेंगी। आज ऑफिस में अपने विचारों को खुलकर सामने रखें, जो लोगों को काफी पसंद आ सकता हैं। चिंता से बचने के लिए कॉफी पी सकते हैं। जानिए कैरियर के मोर्चे पर आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा ये सप्ताह

gemini muthun

मिथुन (Gemini)

आप आज अपने घर के साथ ऑफिस की जिम्मेदारियों को भी काफी अच्छे से निभाएंगे, जो आपकी अहमीयत को बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा। टीम की तरह काम करने वाली आपकी खासियत को लोगों की सराहना भी मिलेगी। आपकी हेल्थ आपको परेशान कर सकती है। अपने बॉडी पॉश्चर का ध्यान रखें वरना आपको रीड़ की हड्डी से संबंधी परेशानी हो सकती है, आराम के लिए आप तकिए या गद्देदार कुर्सी का भी प्रयोग कर सकते हैं।

लव लाइफ में आप किसी करीबी के साथ बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं, जो आपके मूड को एकदम तरोराजा बना देगा। कैरियर के मोर्चे पर आपको निवेश से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता, किसी भी चीज़ में निवेश करने से बचें। आपने जो रास्ता चुना हैं वो कठिन हैं लेकिन सच्ची मेहनत आपको सफलता जरूर दिलाएगी। जानिए कैरियर के मोर्चे पर आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा ये सप्ताह

कर्क (Cancer)

आज किसी करीबी को लेकर आप भावुक हो सकते हैं। किसी को भी समझने से पहले अपनी धारणा ना बनाएं और किसी नतीजें पर पहुंचने से बचें। ऐसा करके आप लोगों को बेहतर समझ सकेंगे। आज अपनी हेल्थ का खास ध्यान रखें, दिन की शुरूआत आप योगा या बाहर जॉगिंग करके कर सकते हैं। पूरे दिन आपको ऊर्जा से भरा महसूस करेंगे, यह शारीरिक चुस्ती आपके जीवन के हर क्षेत्र में दिखेगी।

प्रेम के मोर्चे पर आपके साथ कुछ खास हो सकता है। हालांकि गलतफ़हमियाँ आपके रिश्ते में तनाव जरूर पैदा कर सकती हैं, उसे समय रहते दूर करने की कोशिश करें। अपनी फीलिंग को बताने के लिए यह समय एक दम ठीक है। आज सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज काम को कल पर ना टालें, वरना कंधो पर काम का दबाव बढ सकता है। जानिए कैरियर के मोर्चे पर आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा ये सप्ताह

leo singh

सिंह (Leo)

आपके मन में सुंदरता के विचार आ सकते है और आप सुंदर रहने के लिए अपनी जीवन शैली में बड़े बदलाव करने जा रहे है। आपका स्वस्थ्य अच्छा रहेगा, आज का दिन आपके लिए शुभ होगा। आज आप प्यार और नफरत दोनों के बीच का अंतर जान पाएंगे। आपके किसी व्यक्ति से रोमांटिक लड़ाई झगड़े हो सकते है। अपनी भावनाओं पर प्रतिबंधो से मुक्त करें और दिन का आंनद लें।

अपने साथी को समझने का प्रयास करें क्योंकि वह गलत नहीं है। बात करें कैरियर की तो आप अपने कामकाजी जीवन को लेकर कुछ हैरान महसूस कर सकते हैं। आप अचनाक अपनी नौकरी से जुड़ा कोई निर्णन लें सकते है लेकिन आज आप कोई निर्णय ना लें क्योंकि आपके ग्रहों की स्थति ठीक नहीं है। आपके वित्त में एक बड़ा परिवर्तन भी होने की संभावना है, सावधानी बरते। जानिए कैरियर के मोर्चे पर आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा ये सप्ताह

कन्या (Virgo)

 आप अपनी भावनाओं को समझेंगे और आप अपनी भावनाओं से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लें सकते है। स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं आपको तनाव महसूस कराने वाली हैं। आज फास्ट फूड़ खाने से बचें क्योंकि यह आपको स्वास्थ्य संबंधित तनाव को ही बढ़ाने वाले है। आपको डॉक्टर की सलाह ज़रुर लेनी चाहिए। अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का नज़रअदाज ना करें यह आपके भविष्य में गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है।

बात करें आपके प्रेम जीवन की तो आपको यह समझने की आवश्यकता है कि प्यार करना तो आसान होता है लेकिन निभाना नहीं इसलिए प्यार बनाएं रखने के लिए काम ज़रुर करते रहे। आपको समय-समय पर अपने प्यार का प्रदरर्शन करना चाहिए जिससे आपके प्रेम संबंध में मजबूती बनी रहे। आपको अपके कार्य और अपनी जिम्मेदारियों को समझने की आवश्यकता है। खर्चे बढ़ते प्रतित होते है लेकिन आप खोए हुए धन को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। जानिए कैरियर के मोर्चे पर आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा ये सप्ताह

libra tula

तुला (Libra)

यह समय कुछ कठोर कदम उठाने का है। अपके कार्यस्थल पर बढता दबाव तनाव पैदा कर रहा है और आपको बेचैनी महसूस हो सकती है। इस तनाव को कम करने के लिए अपने काम में व्यस्थ हो जाएं जिससे आपका तनाव कम हो सकता है। थकान को मिटाने के लिए मालिश का सहारा लें। बात करें प्रेम जीवन की तो आज आपको साथी के साथ कोई मुद्दा उठाने से बचना चाहिए। इस समय चुप रहें और कोमल स्वभाव बनाए रखें।

अपने साथी के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करें और कोई स्टेटमेंट ना दें। दिमाग को शांत करें साथ ही अपने विचारों को साथी के साथ साझा करते रहें। आज आप बहुत मेहनती है और पैसो को लेकर सख्त होने की संभावना है। आपकी बचत होगी। बचत होने के बावजूद भी आप अपने  खर्चो  पर रोक लगा कर रखेंगे। पहले सोच समझ लें उसके बाद कोई निर्णय लेने के लिए आगे बढ़े। जानिए कैरियर के मोर्चे पर आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा ये सप्ताह

वृश्चिक (Scorpio)

आज आप अत्यधिक विचार करेंगे लेकिन आज आपका भाग्य अच्छा है। बात करें स्वास्थ्य की तो आप अपनी दिनचर्या में बदलाव कर सकते हैं लेकिन ठीक से सोच समझ कर ही बदलाव करने का निर्णय लें। आपके पास कुछ सपने हैं जिन्हें आप पूरा करना चाहते है। इसलिए आपको अपनी जीवन शैली में बिना बदलाव किए अपने वर्तमान का आंनद लेना ही आपके लिए सही साबित होगा।

आप अपनी सारी समस्याओं से निपटने में सक्षम होंगे लेकिन साथी की मदद लेना आपके लिए अच्छा  साबित होगा। आपका साथी आपका सहायक बनने जा रहा है और वह आपको व्यावाहारिक मदद भी दे सकता है। आपको ऐसे लोगों की कपंनी खोजने की  आवश्यकता है, जो आपको कुछ ज़रुरी जानकारियाँ दे सकें। आप बड़ा सोच रहे हैं और कुछ बड़ा करना चाहते हैं। आप अपने कुछ ज़रुरी मुद्दों का हल खोज सकते हैं। जानिए कैरियर के मोर्चे पर आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा ये सप्ताह

aquairis dhanu

धनु (Sagittarius)

आज आप सकारात्मक ऊर्जा भरे हुए हैं और इस ऊर्जा से आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आप सफल जरुर होंगे। आज का दिन उन लोगों के लिए काफी अच्छा है, जो कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। जो भी प्रोजेक्ट आप शुरु करेंगे उसे पूरा जरुर करें, ये आपके भविष्य के लिए काफी अच्छा साबित होगा। आज आपका दिमाग काफी एक्टिव है और आप नए विचारों से भरे हैं, इन विचारों को काम में लाए। आप इन विचारों के कारण थोड़ा तनाव भी महसूस कर सकते है। इसी के साथ आप लोगों को प्रोत्साहित भी करते हैं।

बात करें आपके प्रेम जीवन की तो आज आप दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं। इसी के साथ आपको आपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का मौका भी मिलेगा। ये एक अच्छा समय है जब आपको एक नए रिश्ते की शुरुआत करनी चाहिए। आपके कैरियर के लिए दिन बेहद ही खास है। आप एक मेहनती व्यक्ति है और अतीत में किए कई प्रोजेक्ट का लाभ आपको अब मिलने वाला हैं। आज के दिन का आंनद लें। जानिए कैरियर के मोर्चे पर आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा ये सप्ताह

मकर (Capricorn)

आज आप बाकि दिनों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके स्वभाव में चतुराई है लेकिन कुछ वक्त से आप सहज बरताव कर रहे हैं। इसके लिए आपको अपने साथ कुछ वक्त बिताना चाहिए, क्योंकि आपका स्वभाव काफी बदल गया है। आपको खुद को आराम भी देना चाहिए। अगर आप कहीं बाहर जाते है तो अपने खान पान पर थोड़ा ध्यान दें, क्योकि आपको पेट संबधी और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जो आपके स्वास्थ पर बुरा प्रभाव डालेंगी।

इसी के साथ आपको आहार में भी बदलाव करना चाहिए और आपका बदला हुआ आहार आपके मानसिक तनाव को भी दूर करने में मदद करेगा। प्रेम के मोर्चे पर आप आपने रिश्ते के बारे में सोच विचार कर सकते हैं। आपको अपने साथी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए। धैर्य और कर्त्वय की भावना आपको सारी बाधाओं से निपटने में मदद करेगी। दिन के अंत तक आपको धन का लाभ होने की सम्भावना है। जानिए कैरियर के मोर्चे पर आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा ये सप्ताह

kumbh

कुम्भ (Aquarius)

आज का दिन आपके लिए बेहद ही खास है, क्योकि आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं, जिससे आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता हैं। ये आपके कैरियर के लिए भी एक सुनहरा मौका होगा। सफेद रंग आज आपके लिए लक्की है। अपने स्वास्थ को अच्छा बनाए रखने के लिए आपको योग और अच्छें आहार का सेवन करना चहिए। ये आपके जीवन के लिए फलदायक साबित होगा। अपने स्वास्थ का भी ध्यान रखें। साथी के साथ हुए मतभेदों को आप आज खत्म कर देंगे, जो आपके जीवन के लिए अच्छा होगा।

इसी के साथ आप अपने रिश्ते को लेकर साथी से चर्चा भी कर सकते हैं, आपको अपने साथी के प्रति प्यार का भाव दिखाना चाहिए। आप अपने कैरियर को लेकर काफी चिंतित रहते हैं लेकिन अब आपको कई नए अवसर मिलने जा रहें है। आप कार्यक्षेत्र पर अच्छा कर रहें पर आपको और मेहनत करने की आवश्यकता हैं। आप आगे बहुत सफलता प्राप्त करने वाले हैं। जानिए कैरियर के मोर्चे पर आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा ये सप्ताह

मीन (Pisces)

आपको अपने लक्ष्यों को समझने की बेहद जरुरत है, जिन्हें आपने खुद निर्धारित किया है और उन्हें पूरा करने की कोशिश भी करनी चाहिए। आज कुछ छोटी-मोटी स्वास्थ परेशानी आपको परेशान कर सकती हैं, आपको थोड़ा बुखार, खांसी, जुकान होने की सम्भावना हैं। इसी के साथ आपको बदनदर्द भी हो सकता है। इसके लिए आपको आज थोड़ा आराम करना चहिए।

किसी भी प्रकार के ठंडे जूस या ड्रिंक पीने से बचना चाहिए। आप पिछले काफी दिनों से अपने रिश्ते की परेशानी से जूझ रहे है, उसके लिए अपने साथी से सलाह मशवरा करें। आप अपने कैरियर को लेकर पिछले काफी वक्त से गम्भीर सोच में हैं और आप आपनी नौकरी को भी छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। आपको एक सही फैसला लेने की ज़रुरत है, जो आपको खुशी दे। जानिए कैरियर के मोर्चे पर आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा ये सप्ताह

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More