न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): रत्नागिरी (Ratnagiri) के शिवसेना नेता सुकांत सावंत (Shiv Sena leader Sukant Sawant) उर्फ भाई सावंत (47) को कथित तौर पर अपनी दूसरी पत्नी को जलाकर मार डालने और सबूत मिटाने के लिये उसकी राख को समुद्र में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सुकांत के अलावा उसके करीबी दो सहयोगियों रूपेश उर्फ छोटा सावंत (43) और प्रमोद उर्फ पम्य गवनंग (33) को भी आईपीसी के तहत हत्या, सबूत नष्ट करने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल तीनों को 19 सितंबर तक के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
मृतका स्वप्नाली (35) रत्नागिरी पंचायत समिति की पूर्व अध्यक्ष थीं। मामले पर पुलिस ने कहा कि, “पारिवारिक विवाद को लेकर उसकी हत्या कर दी गयी थी।” तीनों अभियुक्तों ने गणेश चतुर्थी (31 अगस्त) की रात सुकांत के मालिकाना हक़ वाली एक चॉल के अंदर पीड़िता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी और उन्होंने उसकी राख को समुद्र में फेंक दिया।
मामले पर रत्नागिरी के एसपी मोहित कुमार गर्ग (SP Mohit Kumar Garg) ने कहा कि अपराध स्थल से नमूने फॉरेंसिक परीक्षण के लिये भेजे जायेगें। अपराध के बाद सुकांत जो कि शिवसेना (Shiv Sena) की रत्नागिरी शहर इकाई के उप प्रमुख हैं, ने पुलिस के सामने खुद निर्दोष बताया और पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी।
पुलिस ने कहा कि 10 सितंबर को जब स्वप्नाली (Swapnali) की मां संगीता शिर्के (64) का आमना-सामना सुकांत से हुआ तो उससे पूछा गया कि क्या उसका उसके लापता होने से कोई लेना-देना है तो वो टूट गया। एसपी ने कहा कि, “संगीता का अपने दामाद के साथ उसकी लापता बेटी को लेकर विवाद था और सुकांत ने बताया कि उसने स्वप्नाली को मार डाला है। संगीता (Sangeeta Shirke) ने फिर पुलिस में शिकायत की। जिसके सुकांत और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।”