RBI Monetary Policy: आरबीआई ने दिखाया उदार रवैया, रेपो और रिवर्स रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव

नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज (8 अक्टूबर 2021) रेपो दर में लगातार आठवीं बार कोई बदलाव ना करते हुए उदारवादी रूख का परिचय दिया। इसी क्रम में रेपो दर – केंद्रीय बैंक की उधार दर – 4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर (Reverse Repo Rate) – उधार दर – 3.35 प्रतिशत पर अभी भी बगैर बदलाव के साथ कायम है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने कहा कि, "जब तक सतत् आधार पर विकास को पुनर्जीवित करने और बनाये रखने के लिये अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 के असर को कम करने की जरूरत है। तब तक हमें इसी रूख के अनुकूल अपनी आर्थिक नीतियां (Economic Policies) बनाये रखनी होगी।

उन्होनें आगे कहा कि - हाल ही में हम कोरोना महामारी के दूसरी खराब लहर से गुजरे है, इसीलिये हमें पूरे आत्मविश्वास के साथ टीकाकरण करना होगा। इससे आर्थिक गतिविधियों को फिर सामान्य करने में मदद मिलेगी। इससे आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More