Reliance Jio का बड़ा ऑफर, अगले साल 1 जनवरी से मिलेगी ये सुविधा

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): Reliance Jio कल यानि 1 जनवरी से अपने ग्राहकों को बड़ी सुविधा देने जा रहा है। जिसके तहत सभी रिलायन्स जियो यूजर्स के लिए डोमेस्टिक कॉल्स को पूरी तरह फ्री कर दिया है। नये साल से जियो अपने यूजर्स से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (IUC) नहीं वसूलेगा। हालांकि शुरूआती दौर में रिलायन्स जियो पूरी फ्री था। IUC के दामों में आये उछालों के कारण ये सुविधा खत्म करनी पड़ी थी। जिसके बाद जियो के नेटवर्क पर कॉलिंग चार्ज पहले के मुकाबले बढ़ गये थे। इस खब़र का सीधा असर एयरटेल के शेयरों (Airtel shares) पर पड़ा, जहां गिरावट देखी गयी।

कंपनी के मुताबिक ये फैसला काफी पहले ही कर लिया गया था कि, IUC चार्ज खत्म होते ही घरेलू वॉयस कॉल्स पर लगने वाले चार्ज खत्म कर शून्य कर दिया जायेगा। जियो अब इसी वादे को पूरा कर रहा है। जिसके तहत अब 1 जनवरी  2021 से ये सुविधा जियो सब्सक्राइबर्स (Jio subscribers) को उपलब्ध होगी। जियो ये सुविधा किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने पर देगा। नयी व्यवस्था की तहत अतिरिक्त भुगतान की व्यवस्था खत्म हो जायेगी।

गौरतलब है कि टेलीकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ट्राई (Telecom Regulatory Authority TRAI) ने मोबाइल से मोबाइल कॉल करने पर IUC चार्ज वसूलने की आखिरी तारीख को जनवरी 2020 से बढ़ाकर दिसंबर 2020 कर दिया था। जिसके कारण दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता था। अब ये व्यवस्था खत्म हो रही है तो इसका फायदा जियो यूजर्स को मिलना तय है।

पुरानी व्यवस्था के अन्तर्गत ऑफ नेटवर्क कॉल यानि कि दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए हर मिनट के 6 पैसे वसूलता था। बीते साल जियो ने कुल मिलाकर 2.22 मिलियन नए मोबाइल सब्सक्राईब्स को जोड़ा था। मौजूदा हालातों में जियो के ग्राहकों की संख्या 406.3 मिलियन पहुँच चुकी है। फिलहाल इस खब़र से दूसरी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom companies) की धड़कनें बढ़ गयी है। अब उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ अपने शेयरों के दाम गिरने से भी बचाना होगा।


Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More