Fuel Price: नवरात्रि और दुर्गा पूजा के मौके पर आम जनता को राहत, तेल के दामों में नहीं हुआ बदलाव

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): देश की आम जनता का आज राहत मिलती दिखी। पेट्रोल और डीजल के दामों (Fuel Price) में लगातार दूसरे दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर गेन (Benchmark Brent Crude Oil Future Gains) में तेजी आयी। अभी तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.44 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 93.17 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.41 रुपये जबकि डीजल की 101.03 रुपये है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.09 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 96.28 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 101.79 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 97.59 रुपये प्रति लीटर है।

लगातार सात दिनों तक कीमतों में इज़ाफे के बाद मंगलवार और बुधवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। इस मूल्य वृद्धि के बीच ईंधन की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुँच चुकी है। पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel) की कीमतों में 5 सितंबर से 4 अक्टूबर स्थिरता के बाद ये बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

पेट्रोल की कीमत पिछले 14 दिनों में से 12 दिनों में बढ़ी है, जिसके बाद ईंधन की दर में कुल मिलाकर 3.25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बीच डीजल की कीमत 18 में से 15 दिनों में बढ़ी है और कुल मिलाकर ईंधन की दर में 4.55 रुपये प्रति लीटर का सीधा इज़ाफा (Increase Per Liter) हुआ है।

देश के कई हिस्सों में डीजल के दाम भी 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुके हैं। डीजल के दामों में सैकड़े का इज़ाफा उस वक़्त देखा जा रहा है जब पूरे भारत में पेट्रोल की दर 100 रुपये प्रति लीटर को पार चुकी है।

5 सितंबर से जब पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में संशोधन किया गया था, तब से वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.29 फीसदी बढ़कर 83.89 डॉलर प्रति बैरल हो गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमतों में लगभग 9-10 डॉलर प्रति बैरल की सीधी वृद्धि देखी गयी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More