दिमाग से निकाल दे, Sex Life की ये गलतफहमियां

लाइफ स्टाइल डेस्क (देविका चौधरी):भागदौड़ भरी इस जिंदगी में कई लोग सैक्स (Sex) को लेकर कुछ गलतफहमियां पाल लेते हैं। जिससे उनकी निजी जिंदगी काफी बुरी असर पड़ता है। अक्सर गलत धारणाओं का असर शरीर और दिमागी हालत पर पड़ने लगता। जिसके बाद आम आदमी नीम हकीम से लेकर गलत जानकारी देने वाली वेबसाइट खंगालने लगता है। अक्सर जब तक सही जानकारी मिलती है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है। इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि लोग ज्यादातर इन मुद्दों पर खुली बातचीत करने से डरते हैं, या फिर उनके इर्द-गिर्द रहने वाले साथी उन्हें गलत और भ्रामक जानकारियां देकर डरा देते है। आज हम कुछ सेक्स लाइफ को लेकर कुछ गलत धारणा के बारे में बताने जा रहे हैं।

सैक्स लाइफ को लेकर फैली गलत धारणायें

  • कई पुरुष छोटे लिंग को लेकर काफी परेशान रहते हैं, उन्हें लगता है कि वो अपने पार्टनर को पूरी तरह खुश नहीं कर पाएंगे जबकि ये बात हकीकत से कोसों दूर है। अंतरंग पलों का असली मजा पेनिट्रेशन में नहीं बल्कि फोर प्ले में है। ऐसे में लिंग की मोटाई और लंबाई कोई मायने नहीं रखती। सैक्स की अच्छी जानकारी रखने वाले लोग बिना पेनिट्रेशन के ही अपने पार्टनर को खुश कर देते है।
  • कई लोग यह मानते हैं कि, अगर वो अपने पार्टनर को ऑर्गेज्म ना दे पाए तो उनका निजी जीवन खराब हो जाएगा। जबकि वास्तविकता ये है कि भारत में करीब 70 फ़ीसदी महिलाएं (ड्यूरेक्स कॉन्डम द्वारा करवाये सर्वेक्षण के मुताबिक) कभी भी अपने पूरे जीवन भर में ऑर्गेज्म महसूस ही नहीं कर पाती है। ऑर्गेज्म चरमसुख की स्थिति है। इसकी सही जानकारी डॉक्टर्स से हासिल की जा सकती है। इसकी कमी से रिश्ता नहीं टूटता बशर्ते आपकी पार्टनर के साथ अच्छी समझदारी हो। इसके बारे में जानकारी हासिल करे और गलतफहमी दिमाग से निकाल दे। ऐसे में मैनुअल स्टिम्युलेशन (Manual stimulation) को अच्छे से समझे।

  • कई लोगों का लगता है कि ज्यादा हस्तमैथुन करने से आंखों की रोशनी कम होती है। जबकि असलियत इससे काफी अलग है। आज तक कोई भी ऐसी खब़र या वैज्ञानिक सबूत सामने नहीं आया, जिसमें बताया गया हो कि ज़्यादा मास्टरबेट करने से कोई अंधा हो गया हो। मास्टरबेट सिंगल सैक्स करने का काफी पुराना नुस्खा है। ये सेफ भी है।
  • ज्यादातर लोगों को लगता है कि दो कॉन्डम पहनना सेफ है। ये बिल्कुल गलत सोच है। इस तरीकों को कभी गलती से भी ना आजमाये। ये बहुत अनसेफ है। पहली बात तो ये कि दो कंडोम पहनना अपने आप में काफी अनकंफर्टेबल काम है। अगर किसी तरह दो कॉन्डम पहन भी लिया जाये तो दोनों आपसे घर्षण से फट जाएंगे। जिससे खतरे की संभावना काफी बढ़ जाती है। ऐसा करने से बचे।
  • पोर्न फिल्मों में दिखने वाली पोजिशन और पॉज बनाने से बचें। इन फिल्मों में काफी पेशेवर लोग काम करते हैं। जो तरीके पोर्न फिल्मों दिखाए जाते हैं, वो अपने आप में एक तरह की कोरियोग्राफी (Porn choreography) होती है। अपने दिमाग से ये बात निकाल दे कि असल ज़िन्दगी में वैसा सब कुछ किया जा सकता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ ऐसी हरकत करेंगे तो माहौल काफी अनकंफरटेबल हो सकता है। ऐसे में पोर्न फिल्मों में दिखने वाले करतब करने से बचें। हालांकि पार्टनर की सहूलियत देखते हुए बेहतरीन बेड टाइम के लिए कुछ आसान पोजिशंस बनायी जा सकती हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More