Republic Day Parade Tickets: कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिये इस तरह हासिल करें टिकट

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): Republic Day parade tickets: गणतंत्र दिवस 2023: देश इस साल 26 जनवरी को अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मनाने के लिये पूरी तरह तैयार है। दिल्ली (Delhi) में कर्तव्य पथ पर परेड की रिहर्सल करने वाले सशस्त्र बलों, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कर्मियों और अन्य लोगों के साथ इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। 26 जनवरी को भव्य परेड और अन्य समारोह देखने के लिये आम जनता अब ऑनलाइन टिकट बुक कर सकती हैं। केंद्र सरकार (Central Government) ने टिकट बुक करने के लिये ऑनलाइन पोर्टल – www.aamantran.mod.gov.in लॉन्च किया है।

हालांकि टिकटों की बिक्री के लिये राजधानी में कई जगहों पर ई-आमंत्रण या ई-टिकट के अलावा बूथ काउंटर भी बनाये जायेगें। गणमान्य लोगों और अतिथियों को ऑनलाइन पास भी इसी पोर्टल से जारी किये जायेगें। ये पोर्टल पूरी प्रक्रिया को यूजर्स और पर्यावरण के अनुकूल बनाते हुए सरकार और आम जनता के बीच की खाई को पाट देगा। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) पोर्टल के अलावा राजधानी में कई जगहों पर बूथ काउंटर बनायेगा, जहां से टिकट खरीदे जा सकेंगे।

Republic Day Parade 2023 Tickets:

www.aamantran.mod.gov.in पर जायें और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें। कैप्चा कोड दर्ज करें साथ ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले व्यक्तियों के आवश्यक व्यक्तिगत विवरण भरें। सारी जानकारी भरने के बाद ओटीपी दर्ज करें। अपनी पसंद का टिकट चुनें। ऑनलाइन भुगतान करें।

दिल्ली में टिकट काउंटर

टिकटों की खरीद के लिये बूथ/काउंटर होंगे जो कि इन जगहों पर बनाये जायेगें।

सेना भवन (गेट नंबर 2)

शास्त्री भवन (गेट नंबर 3)

जंतर मंतर (मुख्य द्वार के पास)

प्रगति मैदान (गेट नंबर 1)

संसद भवन (रिसेप्शन ऑफिस) टिकट समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक बेचे जायेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More