न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): Cricket के महारथी कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अब किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं। T20 के बाद अब कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है। बता दें कि उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे और टी20 की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी है। अब बीसीसीआई टेस्ट के लिए नए कप्तान की तलाश में है।
दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gawaskar) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) समेत कई लोगों ने नए टेस्ट के कप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम सुझाया है। उनका मानना है कि ऋषभ पंत युवा हैं और कप्तानी संभालने के लिए एकदम सही खिलाड़ी हैं। ऋषभ पंत विकेटकीपर बेस्टमैन हैं, जिससे उन्हें बड़ा फायदा मिल सकता है। कोहली से पहले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टीम के कप्तान थे, जो एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे। गौरतलब है कि धोनी की कप्तानी के दौरान टीम इंडिया को टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जीता है साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है। युवराज सिंह समेत कई दिग्गजों का मानना है कि विकेट के पीछे से खेल को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने तीनों फॉर्मेट (Test, ODI, T20) में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। खासकर विदेशी धरती पर उनके बल्ले ने मुश्किल हालात में भी जमकर पारी खेली है। यह बात उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और इस साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी साबित कर दी है। पंत ने जनवरी 2021 में गाबा टेस्ट में नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। हाल ही में उन्होंने केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में भी नाबाद शतक जड़ा था, हालांकि टीम यह मैच नहीं जीत सकी।