एंटरटेनमेंट डेस्क (शौर्य यादव): इरफान खान (Irrfan Khan) के बाद ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। वो काफी समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे, सांस की तकलीफ और हल्के बुखार के चलते उन्हें एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (HN Reliance Foundation Hospital) में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने हमेशा के लिए आंखें मूंद ली। हालांकि इससे पहले भी उनकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके लिए महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने उन्हें खासतौर पर लॉकडाउन पास (Lockdown pass) मुहैया करवाया था। पिता की खब़र सुनकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी दिल्ली से मुंबई पहुँच गये। दिल्ली में वो अपने कज़िन की शादी के सिलसिले से आये हुए थे। इस दौरान रणबीर के साथ अलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी दिखाई दी। साल 2019 में सितंबर महीने के दौरान वो अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) से कैंसर का इलाज कराकर देश लौटे थे। न्यूयॉर्क में तकरीबन 1 साल तक उनके कैंसर का इलाज चला। मेडिकल प्रोटोकॉल (Medical protocol) के चलते कोविड-19 टेस्ट करके उनके शरीर को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ऋषि कपूर के देहांत की जानकारी सबसे पहले उनके भाई रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने दी।
ऋषि कपूर के इंतकाल की खबर सुनकर अमिताभ बच्चन काफी परेशान होना उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर लिखा कि, ऋषि कपूर हमेशा के लिए दुनिया छोड़ कर चले गए। ये खबर सुनकर मैं अंदर से पूरी तरह टूट गया हूं।
सूचना प्रसारण एवं मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Information and Broadcasting Minister Prakash Javadekar) ये खबर सुनकर बेहद आहत हुए हैं उन्होंने कहा- उनके देहांत की खबर सुनकर मुझे झटका लगा। वो ना सिर्फ बेहतरीन अदाकार (Actor) थे बल्कि अच्छे इंसान भी थे। उनके परिजनों, दोस्तों और सभी चाहने वालों के प्रति मेरे हार्दिक संवेदनाएं।
बढ़ती उम्र के साथ उनका करियर ग्राफ (Career graph) भी अच्छी खासी बुलन्दियों को छू रहा था। हाल ही में वो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ एक फिल्म ‘द इंटर्न’ (The intern) करने जा रहे थे। जिसके प्री-प्रोडक्शन (Pre-production) का काम भी शुरू हो चुका था।
ऋषि कपूर अपने पीछे एक शून्य छोड़ गये है। जिसकी भरपाई संभव नहीं।