न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Rohini Court Shootout: बीते शुक्रवार दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी की गोलीबारी से हुई मौत को मद्देनज़र रखते हुए तिहाड़ जेल, रोहिणी जेल और मंडोली जेल (Tihar Jail, Rohini Jail and Mandoli Jail) की सुरक्षा व्यवस्था में पहले से ज़्यादा कई गुना इज़ाफा कर दिया गया है।
जेल अधिकारियों ने तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल समेत दिल्ली की सभी जेलों को हाई अलर्ट पर रखा है। अधिकारियों की माने तो सुरक्षा बढ़ाने के लिये अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियों (Additional companies of paramilitary forces) की तैनाती जेल के बाहर और भीतर की जा सकती है।
गैंगस्टर गोगी (Gangster Gogi) तिहाड़ में बंद था और उसका गैंगस्टर टिल्लू (Gangster Tillu) फिलहाल मंडोली जेल में है, इसलिये इन जेलों को खासतौर से अलर्ट पर रखा गया है। दोनों गिरोहों के कई बदमाश और शार्पशूटर भी रोहिणी जेल में बंद है। अतिरिक्त सुरक्षा के उपायों को बरतते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इन दोनों गिरोहों के उन गुर्गों की तलाश तेज कर दी है, जो कि फिलहाल कानून की पकड़ से बाहर है। दिल्ली पुलिस के इस कदम से गैंगवार की आंशका कमी हो जायेगी।
गैंगस्टर गोगी (Gangster Gogi) तिहाड़ में बंद था और उसका गैंगस्टर टिल्लू (Gangster Tillu) फिलहाल मंडोली जेल में है, इसलिये इन जेलों को खासतौर से अलर्ट पर रखा गया है। दोनों गिरोहों के कई बदमाश और शार्पशूटर भी रोहिणी जेल में बंद है। अतिरिक्त सुरक्षा के उपायों को बरतते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इन दोनों गिरोहों के उन गुर्गों की तलाश तेज कर दी है, जो कि फिलहाल कानून की पकड़ से बाहर है। दिल्ली पुलिस के इस कदम से गैंगवार की आंशका कमी हो जायेगी।
गौरतलब दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में बीते शुक्रवार को वकीलों के रूप में आये दो हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र मान 'गोगी' की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) ने कहा कि, "हमलावरों की पहचान राहुल त्यागी और जगदीप के तौर पर हुई है और दोनों को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मौके पर ही मार गिराया।" पुलिस ने ये भी बताया कि गोलीबारी के दौरान कोई नागरिक या अदालत का कर्मचारी घायल नहीं हुआ।