न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा (RRB NTPC Exam) प्रक्रिया में कथित तौर पर ‘अनियमितताओं’ के विरोध में अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) समेत कई छात्र संगठनों ने आज (28 जनवरी 2022) ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है। विरोध को राजद, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान जैसे राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है।
कथित तौर पर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ छात्र शुक्रवार (28 जनवरी 2022) सुबह से सड़कों पर उतर रहे हैं और सड़कों को जाम कर रहे हैं और टायर जला रहे हैं जिससे ट्रैफिक जाम हो गया है। इसके जवाब में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Former Deputy Chief Minister Sushil Modi) ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने रेल मंत्री (Railway Minister) से परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर बात की है, उन्होंने आगे कहा कि रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि 3.5 लाख छात्रों को आरआरबी एनटीपीसी-1 परीक्षा में पास किया जायेगा।
सुशील मोदी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि सरकार छात्रों के साथ है और जल्द ही उनके पक्ष में दूसरे फैसले भी लेगी। उन्होंने ये भी कहा कि रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D) के लिये सिर्फ एक परीक्षा होगी।
बता दे कि मौजूदा गतिरोध के हालात बीते सोमवार (24 जनवरी 2022) से बने हुए है। जब कई छात्रों ने आरआरबी भर्ती प्रक्रिया में भारी अनियमितताओं का दावा किया। इस मामले में बिहार पुलिस (Bihar Police) ने 400 अज्ञात लोगों के साथ कथित तौर पर हिंसा भड़काने के लिये खान सर (Khan Sir) और अन्य कोचिंग सेंटरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।