RSS प्रमुख ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से की मुलाकात

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने आज (20 दिसम्बर 2021) हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा (Dalai Lama) से मुलाकात की। इस दौरान दलाई लामा के आवास पर हुई बैठक एक घंटे तक चली। इस बैठक के बाद निर्वासित तिब्बती सरकार के अध्यक्ष पेनपा त्सेरिंग (Penpa Tsering) और निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष सोनम टेम्पेल ने भी आरएसएस प्रमुख से मुलाकात की।

इस बैठक की जानकारी मीडिया को देते हुए पेनपा त्सेरिंग ने कहा कि- इस महीने की 15 तारीख से दलाई लामा ने जनता के साथ मिलना शुरू कर दिया है। इसकी चलते मेरी भी उनसे मुलाकात हुई। आज आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत (RSS Sarsanghchalak Mohan Bhagwat) भी यहां थे और उनके मुताबिक ये बहुत स्वाभाविक है कि जब वो धर्मशाला में हों तो उनकी मुलाकात दलाई लामा से होगी ही। साथ ही ज़ाहिर तौर पर दलाई लामा बड़ी तादाद में उन लोगों से भी मुलाकात करेगें जो नेता भारत की बड़ी आबादी की रहनुमाई करते है।

उन्होंने आगे कहा कि, "ये हमारे लिये भारत सरकार और भारत के लोगों को उस समर्थन के लिये धन्यवाद देने का मौका है जो भारत सरकार और भारत के लोगों ने हमें प्रदान किया है। मैं नहीं था बैठक में लेकिन मुझे यकीन है कि उन्होंने प्रमुख मुद्दों पर मानवता के बड़े हितों के बारे में बातचीत की होगी और उसके बाद मैंने, मेरे मंत्रिमंडल और तिब्बती संसद के अध्यक्ष (Speaker of the Tibetan Parliament) ने उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके समर्थन और चीन के कब्जे से पहले आज़ाद तिब्बत के हालातों पर भी चर्चा की और उन्होंने हमें जनता से सभी तरह का समर्थन दिलवाने का आश्वासन दिया।"

बता दे कि कांगड़ा और धर्मशाला की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान आरएसएस प्रमुख ने बीते रविवार (19 दिसंबर 2021) को कांगड़ा में एक सेमिनार में हिस्सा लिया, जहां सीटीए अध्यक्ष और निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष खेंपो सोनम तेनफेल (Khenpo Sonam Tenfel) समेत लगभग 60 बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More