न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): केरल के पलक्कड़ जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी। स्थानीय पुलिस ने इस जानकारी का खुलासा मीडिया के सामने किया। केरल पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख़्त एस.संजीत (S.Sanjeet) के तौर पर हुई है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक जब वो मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहे थे तब उन पर हमला किया गया। वारदात आज (15 नवंबर 2021) तड़के सुबह 9 बजे की है।
इस बीच भाजपा ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (Social Democratic Party of India) का हाथ है। फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) की तैनाती कर सबूतों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने दावा किया कि ठोस सबूतों के बुनियाद पर आगे दबिश की कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पॉलिटिकल किलिंग एंगल (Political Killing Angle) से कर रही है।