एजेंसियां/न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): कोरोनावायरस के खिलाफ रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) के निवेशक रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) और वियतनाम की प्रमुख दवा कंपनियों में से एक VABIOTECH ने कोरोनावायरस के खिलाफ रूसी स्पूतनिक वी वैक्सीन के टेस्टिंग बैच का प्रोडक्शन करने का ऐलान किया है। प्रोडक्शन बैच से लिये गये सैम्पल को पहले गुणवत्ता नियंत्रण के लिए गमलेया केंद्र भेजा जायेगा।
RDIF और VABIOTECH सक्रिय तौर पर प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को लागू कर रहे हैं। 23 मार्च 2021 को समाजवादी गणराज्य वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्पूतनिक वी को मंजूरी दी गयी थी। इस मौके पर रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के सीईओ किरिल दिमित्रीव ने कहा कि- RDIF और VABIOTECH मिलकर वियतनामी जनता तक स्पूतनिक वी की पहुँच को आसान बनायेगें। जिसके लिये हम प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (Technology Transfer) प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। चूंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और दुनिया के कई इलाकों में कोरोनावायरस के ज़्यादा खतरनाक रूपों का पता लगाया जा रहा है, आरडीआईएफ दुनिया में सबसे अच्छे टीकों में से एक के साथ टीकाकरण में तेजी लाने के लिये स्पूतनिक वी की उत्पादन की क्षमता में इज़ाफा करने जा रही है।
वैबियोटेक के अध्यक्ष डॉक्टर डाट तुआन डो ने इस मौके पर बयान दिया कि, महामारी से लड़ने के लिये स्पूतनिक वी को वियतनाम में लाने और RDIF के साथ काम करना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। हमें उम्मीद है कि RDIF और VABIOTECH के बीच हुए सहयोग से वियतनाम और दूसरे दक्षिण पूर्वी एशियाई मुल्कों (Southeast Asian countries) को गुणवत्तापूर्ण सस्ती कोविड-19 वैक्सीन हासिल हो पायेगी।
गौरतलब है कि स्पुतनिक वी को अब तक 68 देशों में पंजीकृत किया गया है, जिनकी कुल आबादी 3.7 बिलियन से ज़्यादा है, जो कि वैश्विक आबादी का लगभग आधा है। स्पूतनिक वी मानव एडेनोवायरल वैक्टर (Adenoviral Vectors) के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड वैक्सीन है। जिसे काफी गहन अध्ययन करने के बाद विकसित किया गया है।
टीकाकरण के दौरान ये दो शॉट्स के लिए दो अलग-अलग वैक्टर का इस्तेमाल करता है, दोनों शॉट्स के लिये समान वितरण तंत्र का इस्तेमाल करके अन्य टीकों की तुलना में ये लंबी अवधि के साथ इम्युनिटी प्रदान करता है। स्पुतनिक वी के कई प्रमुख फायदे हैं, जिसमें इसकी असरकारक क्षमता (Effective Capacity) 97.6 फीसदी है और इसकी 10 अमरीकी डॉलर प्रति शॉट की कम कीमत इसे दुनिया भर में सस्ती वैक्सीन बनाती है।