Russia ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री समेत 228 ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को किया ब्लैकलिस्ट

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): रूसी विदेश मंत्रालय (Russian Foreign Ministry) ने कहा कि मास्को ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Prime Minister Scott Morrison) और रक्षा मंत्री पीटर डटन समेत 228 ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को ब्लैकलिस्ट किया। रूसी विदेश मंत्रालय ने हाल ही में पाया कि कैनबरा (Canberra)  लगातार रूस के खिलाफ कार्रवाईयां कर रहा है। जिसके तहत ऑस्ट्रेलियाई सरकार (Australian Government) ने मास्को के खिलाफ प्रतिबंधों को लागू किया जिससे रूसी संघ के आला नेता और लगभग सभी रूसी सांसद पर असर पड़ा है।

रूसी विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया की इन्हीं कवायदों के ज़वाब में इस साल 7 अप्रैल से ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (Australian National Security Committee), प्रतिनिधि सभा, सीनेट और क्षेत्रीय विधान सभाओं के सदस्यों को रूस में एन्ट्री नहीं मिलेगी। जिसके लिये उन्हें रूसी सरज़मी पर आने से रोकने के लिये ब्लैकलिस्ट तैयार की गयी है।

बता दे कि ये कदम मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई सरकार की कार्रवाइयों के जवाब में लिया गया था। जिसके तहत रूस की ओर से ब्लैक लिस्ट (Black List) किये गये 228 ऑस्ट्रेलियाई लोगों की सूची जारी की गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More