एजेंसियां/न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): संयुक्त राष्ट्र में उप स्थायी प्रतिनिधि दिमित्री पॉलींस्की (Dmitry Polyansky) ने कहा कि रूस (Russia) गलत दिशा में कदम के तौर पर अमेरिका और उसके सहयोगियों के सैनिकों की तैनाती की कड़ी निंदा करता है, जिससे गंभीर तौर सैन्य संकट (Military Crisis) पैदा हो सकता है। उन्होनें आगे कहा कि- अमेरिकियों और उनके सहयोगियों द्वारा पूर्वी यूरोप (Europe) में तैनाती के संबंध में, हम इस नीति की कड़ी निंदा करते हैं। हम मानते हैं कि ये गलत दिशा में उठाया गया कदम हैं, जो तनाव को कम करने के बजाय हालातों को बिगड़ेगा। साथ ही ये उन चीज़ों को भड़का सकता है, जिनसे हम सभी बचना चाहेंगे।
पॉलींस्की ने ये भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) ने पहले से ही दूसरे देशों में लगभग 175, 000 सैनिकों को तैनात किया है, लेकिन मास्को (Moscow) को इसकी कोई परवाह नहीं है। साथ ही रूस की सीमाओं के पास नाटो (NATO) के सैन्य बुनियादी ढांचे की मौजूदगी है जो कि पलीते में आग लगाने की तरह है।
हालांकि पोलान्स्की ने इस बात से इंकार नहीं किया कि अमेरिकी की अगुवाई वाली पश्चिमी मुल्क रूसी संघ पर हमला करने का आरोप लगाने के लिये डोनबास (Donbass) में उकसावे की तैयारियां कर रहे है।