एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने राष्ट्र से कहा है कि यूक्रेन “किसी से या किसी चीज़ से नहीं डरता है। ऐसे में देश ना किसी डरेगा और ना ही किसी के सामने झुकेगा” राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का ये वक्तव्य ऐसे वक़्त में सामने आ रहा है, जब रूस लगातार यूक्रेन पर दबाव बनाये हुए है।
मास्को हमले के काफी करीब पहुँचता दिख रहा है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी इलाकों को वैधानिक मान्यता दी और फिर वहां रूसी सैन्य बलों की तत्काल तैनाती का आदेश दिया।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC- United Nations Security Council) ने बीते सोमवार (21 फरवरी 2022) रूस-यूक्रेन मुद्दे पर आपातकालीन बैठक बुलायी। साथ ही दूसरी ओर अमेरिका (America) समेत कई पश्चिमी मुल्क रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध (Economic Sanctions) लगाने पर विचार कर रहे है।