Russia Ukraine Crisis: वाशिंगटन ने जारी की चेतावनी, कहा 24-48 घंटों में यूक्रेन छोड़ दे अमेरिकी

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Russia Ukraine Crisis: बीते शुक्रवार को सामने आयी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने यूक्रेन में संभावित रूसी हमले को देखते हुए कीव (Kiev) में अमेरिकी दूतावास को खाली करने के लिये तैयारी पूरी करने की बात कहीं है।

ये खब़र उस वक्त सामने आयी जब अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने अतिरिक्त 3,000 अमेरिकी सैनिकों को पोलैंड (Poland) भेजे जाने का फरमान जारी किया द हिल की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश पर भेजे गये अतिरिक्त बलों ने पूर्वी यूरोप में तैनात अमेरिकी बलों की संख्या को बढ़ाकर 6,000 कर दिया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने सभी अमेरिकी नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की चेतावनी जारी करने के तुरंत कहा कि- “हम यहां पूरी तरह साफ देना चाहते है कि यूक्रेन में जल्द से जल्द अमेरिकी नागरिकों अगले 24 से 48 घंटों में देश छोड़ देना चाहिये। जिसके बाद किसी तरह की घटना हो सकती है।”

उन्होंने आगे कहा कि अगर अमेरिकी यूक्रेन में रहते हैं तो वो “बिना किसी गारंटी के जोखिम उठा रहे हैं कि रूसी आक्रमण के हालातों में अमेरिकी सेना उन्हें किसी भी तरह निकालने का मौका नहीं निकाल पायेगी। अमेरिकियों वहां से सुरक्षित निकासी की कोई संभावना नहीं होगी।”

उन्होंने ये भी कहा कि ये पुख़्ता संभावना है कि यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई बीजिंग (Beijing) शीतकालीन ओलंपिक के खत्म होने से पहले ही हो जायेगी। इससे पहले यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने ट्रैवल एडवायजरी जारी कि जिसमें यूक्रेन में अमेरिकियों से जल्द से जल्द देश छोड़ने का आग्रह किया गया था। ये एडवायजरी पहले के मुकाबले काफी सख़्त लहजे में थी।

बयान में कहा गया है कि रूसी सैन्य कार्रवाई और कोविड -19 के बढ़ते खतरों के कारण अमेरिकी यूक्रेन की यात्रा न करें; यूक्रेन में रहने वाले अमेरिकियों को अब कर्मिशियल या प्राइवेट साधनों का इस्तेमाल कर वहां तुरन्त निकल जाना चाहिये। द हिल के मुताबिक रूस ने यूक्रेन और बेलारूस (Belarus) के साथ अपनी सीमाओं पर 100,000 से ज्यादा सैनिकों को तैनात कर रखा है। दूसरी पश्चिमी देशों को चिंता है कि कुछ ही हफ्तों में जंग छिड़ सकती है, इसी बात को ध्यान रखते हुए नाटो देशों ने यूक्रेन को सैन्य साज़ोसामान भेजना शुरू कर दिया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More