Russia Ukraine War: क्रीमिया में पुल पर फ्यूल टैंक में लगी आग, यूक्रेनी मीडिया ने किया बड़े धमाके का दावा

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): Russia Ukraine War: क्रीमिया के केर्च पुल (Crimea’s Kerch Bridge) पर आज (8 अक्टूबर 2022) तड़के एक फ्यूल टैंक (Fuel Tank) में आग लग गयी। इस बीच यूक्रेन की मीडिया ने मौके पर बड़े धमाके की खबर दी है। फिलहाल सड़क और रेल पुल पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। पुल साल 2018 में खोला गया था, इसे क्रीमिया को रूस के परिवहन नेटवर्क से जोड़ने के लिये डिज़ाइन किया गया था। फिलहाल अभी तक आग लगने का कोई कारण सामने नहीं आया है।

यूक्रेन के मीडिया ने कहा कि पुल पर धमाका सुबह करीब छह बजे हुआ। क्रीमिया के साल 2014 में यूक्रेन से अलग होने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने 2018 में पुल का अनावरण किया था। बता दे कि हाल ही में पुतिन ने जनमत संग्रह (Referendum) कराने के बाद डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज्जिया (Kherson and Zaporizhzhya) प्रांतों पर कब्जा कर लिया, जिसे कीव (Kyiv) और पश्चिम मुल्कों ने “दिखावा” करार दिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More