Russia Ukraine War: रूसी इलाके में चार अमेरिकी मिसाइलें हुई ढेर, बेलगोरोड के गर्वनर ने की पुष्टि

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Russia Ukraine War: मॉस्को ने बीते सोमवार (19 दिसंबर 2022) को दावा किया कि उसकी एयर डिफेंस सिस्टम ने यूक्रेन की सीमा से सटे दक्षिणी रूसी इलाके के ऊपर अमेरिका में बनी चार मिसाइलों को मार गिराया। 10 महीने पहले यूक्रेन में शुरू हुई जंग के बाद से रूस ने पहली बार ऐसा दावा किया है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि, “चार अमेरिकी ‘HARM’ एंटी-रडार मिसाइलों को बेलगोरोड (Belgorod) क्षेत्र के हवाई इलाके में मार गिराया गया है।”

बता दे कि HARM मिसाइलों की रेंज 48 किलोमीटर से ज्यादा है और अमेरिकी वायु सेना के मुताबिक रडार से लैस ये मिसाइलें एयर डिफेंस सिस्टम को खोजने और उन्हें तबाह करने के लिये डिज़ाइन की गयी हैं।

इन मिसाइलों को पहली बार साल 1984 में तैनात किया गया था और कीव (Kyiv) में सोवियत युग के दौरान इस जंगी युद्धक विमानों से दागें जाने लायक बनाया गया था। वाशिंगटन (Washington) पश्चिम यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध में मदद करने के लिये लगातार हथियारों की सप्लाई करता रहा है, जिससे क्रेमलिन को कई झटके लगे।

इस बीच बेलगॉरॉड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव (Governor Vyacheslav Gladkov) ने दावा किया कि आवासीय और औद्योगिक इमारतें गोलाबारी की चपेट में आ गयी, जिससे एक की मौत हो गयी और 10 घायल हो गये।

सोमवार को मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर एक पोस्ट में ग्लैडकोव ने कहा कि, “कल का दिन हमारे बेहद मुश्किल भरा रहा, यूक्रेनी सशस्त्र बलों की ओर से जमकर गोलाबारी हुई थी।”

दूसरी ओर रूस ने सोमवार तड़के कीव में कई अहम इमारतों को निशाना बनाया, इस दौरान हमलें की जद में आम लोगों के घर भी आ गये। यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक इस हमले के दौरान कुल 30 ईरानी ड्रोन (Iranian Drone) को मार गिराया गया।

पिछले छह दिनों में ये तीसरी बार था जब मास्को ने कीव के खिलाफ हवाई हमला किया था। मास्को लगातार यूक्रेनी पावर ग्रिड पर हमला कर रहा है, जिसकी वजह से यूक्रेन के कई इलाके शून्य से नीचे का तापमान झेलने के दौरान ब्लैकआउट का भी सामना कर रहे है।

यूक्रेन के सैन्य आलाकमान ने अपने शाम के अपडेट में कहा कि ड्रोन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कीव में नौ इमारतें इस दौरान तबाह हो गयी।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More