एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): यूक्रेन (Ukraine) की परमाणु ऊर्जा नियामक एजेंसी ने कहा है कि रूसी सेना द्वारा जब्त किये गये चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र के पास के इलाके में सामान्य से ज्यादा गामा रेडियेशन (Gamma radiation) के लेवल का पता चला है। यूक्रेन परमाणु नियामक निरीक्षणालय ने आज इस गामा रेडियेशन की पुष्टि की। फिलहाल ये विकिरण हवा में नहीं पाया गया है। कीव (Kiev) ने कहा कि भारी सैन्य उपकरणों की लगातार आवाज़ाही के दौरान उड़ी धूल में रेडियेशन का पता लगा, जिससे इस गड़बड़ी का पता लगा।
यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूस ने बीते गुरुवार (25 फरवरी 2022) को हुई भीषण जंग के बाद परमाणु संयंत्र और उसके आसपास के इलाके को रूसी सेना अपने कब्जे में ले लिया। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव (Major General Igor Konashenkov) ने कहा कि रूसी एयर ट्रूप्स (Russian Air Troops) किसी भी संभावित उकसावे को रोकने के लिये न्यूक्लियर प्लांट की हिफाजत कर रहे थे।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इलाके में रेडियेशन का लेवल सामान्य बना हुआ है। वियना (Vienna) स्थित अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा कि उस इलाके में फिलहाल किसी तरह के परमाणु रेडियेशन (Nuclear Radiation) से कोई भी हताहत नहीं हुआ और ना ही किसी तरह की तबाही की कोई पुष्टि हुई है।
बता दे कि 1986 की चेर्नोबिल परमाणु आपदा (Chernobyl Nuclear Disaster) तब हुई जब कीव से 130 किलोमीटर (80 मील) उत्तर में न्यूक्लियर संयंत्र में में धमाका हुआ था, इससे पूरे यूरोप (Europe) में रेडियोधर्मी बादल फैल गया था। जिसके बाद तबाह हुए रिएक्टर को बाद में रिसाव एक खोल से ढक दिया गया था ताकि रेडियोएक्टिव प्रदूषण ज़्यादा ना फैल पाये।