Russia Ukraine War: जंगी हालातों के बीच व्हाइट हाउस में होगी जो बिडेन और ज़ेलेंस्की की मुलाकात

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): Russia Ukraine War: सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (President Joe Biden) के आज (21 दिसंबर 2022) व्हाइट हाउस में अपने यूक्रेनी समकक्ष वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से मिलने की उम्मीद है। दोनों नेताओं के व्हाइट हाउस में मिलने की तैयारी चल रही है, जहां बड़े पैमाने पर कीव को सैन्य सहायता मुहैया करवाये जाने के मुद्दे पर चर्चा होगी।

हालांकि सुरक्षा कारणों से चर्चा की एजेंडा का पूरी तरह खुलासा नहीं किया गया है, रिपोर्टों का दावा है कि इस दौरान नये रक्षा सहायता पैकेज मुहैया करवाये जाने को लेकर बातचीत की जायेगी, जिसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम (Patriot Missile System) को यूक्रेन को सौपें जाने का एजेंडा भी शामिल होगा। दिनों में वलोडिमिर ज़ेलेंस्की अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित कर सकते है।

खास बात ये है कि इस साल फरवरी में रूसी हमले शुरू होने के बाद से ज़ेलेंस्की की यूक्रेन के बाहर ये पहली यात्रा होगी। वो ज्यादा सैन्य फंडिंग (Military Funding) के लिये अमेरिकी प्रशासन के सामने गुहार लगाने के लिये मौजूद होगें। मामले पर अब तक व्हाइट हाउस (White House) के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। यहां तक कि यूएस हाउस के स्पीकर ने इस मसले पर जानकारी देने से इनकार कर दिया। एपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने सभी सांसदों से बुधवार शाम के सत्र में मौजूद रहने का आग्रह किया।

पेलोसी ने बीते मंगलवार को सहकर्मियों को लिखे एक खत में कहा कि, “हम कानून के साथ 117वीं कांग्रेस के एक बहुत ही विशेष सत्र को समाप्त कर रहे हैं, जो कि अमेरिकी लोगों के साथ-साथ हमारे लोकतंत्र के लिये प्रगति करता है। कृपया बुधवार की रात लोकतंत्र पर खास ध्यान देने के लिये सदन में मौजूद रहें।”

अमेरिका यूक्रेन को सैन्य सहायता देने वाले सबसे बड़े मुल्कों में से एक रहा है, जो कि सुरक्षा सहायता के तौर पर अब तक $50 बिलियन की सैन्य मदद दे चुका है। इस बीच मंगलवार को ज़ेलेंस्की ने बखमुत (Bakhmut) में यूक्रेनी सैनिक ठिकानों का दौरा किया, जहां यूक्रेनी और रूसी सैनिक बिल्कुल आमने-सामने थे। उन्होनें इस इलाके को हथियारबंद किला बताया। मौके पर उन्होनें कहा कि-  “यहाँ डोनबास (डोनबास) में आप पूरे यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं … उन्होंने हमारे देश में जो कुछ भी किया है, वो सब कुछ करेंगे क्योंकि वो नहीं चाहते कि किसी भी यूक्रेनी का वजूद महफूज़ रहे। मुझे इस बात पर पूरा यकीन है। ये सिर्फ बखमुत नहीं है, ये किला बखमुत है”

बता दे कि वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के अमेरिकी दौरा ऐसे हालातों में हो रहा है, जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बुधवार को वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मिलने की उम्मीद है ताकि यूक्रेन पर पूरी ताकत के साथ रूसी हमला किया जा सके और युद्ध के मैदान में यूक्रेन को हारने के बाद अगले साल के लिये टारगेट तय किया जा सके।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More