एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Russia Ukraine War: यूक्रेन के मारियुपोल मेयर ने रूसी सेना पर रणनीतिक बंदरगाह शहर में अपने “बर्बर” युद्ध अपराधों के सबूत छिपाने का आरोप लगाया। हाल ही में सामने आयी सैटेलाइट इमेज में खुलासा हुआ कि रूस के कब्जे वाले गांव मानहुश में एक सामूहिक क्रब (Mass Grave) को दिखाया गया, जो कि मारियुपोल लगभग 12 मील (19 किमी) पश्चिम में स्थित है।
मेयर वादिम बोइचेंको ने गुरुवार (21 अप्रैल 2022) देर रात मैक्सर द्वारा जारी सैटेलाइट इमेज की बुनियाद पर ये आरोप रूस पर लगाये। सैटेलाइट इमेज में मौजूदा कब्रिस्तान के पास लगभग 200 कब्रें दिखाई दे रही थीं, जिन्हें हाल के हफ्तों में बनाया गया था।
द वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि अमेरिकी कंपनी की तस्वीरों ने संकेत दिया है कि नई कब्रें 23 मार्च और 26 मार्च के बीच दिखाई दी। हाल ही में मारियुपोल के मेयर वादिम बोइचेंको (Mariupol Mayor Vadim Boichenko) ने नगर परिषद में दिये अपने बयान में कहा कि- 21वीं सदी का सबसे बड़ा युद्ध अपराध मारियुपोल में किया गया। ये नया बेबीन यार है। फिर हिटलर ने यहूदियों, रोमा और स्लावों को मार डाला। अब पुतिन यूक्रेनियन को तबाह कर रहे हैं।
द वाशिंगटन पोस्ट ने बोइचेंको के हवाले से कहा, “नरसंहार को रोकने के लिये हमें वो सब कुछ करने की जरूरत है, जो हम कर सकते हैं।” मारियुपोल सिटी काउंसिल ने टेलीग्राम पर जारी एक बयान में कहा कि लगभग 9,000 नागरिकों के सामूहिक कब्र में दफन होने की उम्मीद है, रूसी सेना (Russian Army) नई खाइयां खोदी और उन्हें पूरे अप्रैल महीने के दौरान लाशों से दिया।
परिषद ने आगे दावा किया कि उसके पास इस बात की जानकारी है कि लाशों को “कई परतों में दफन” किया गया था। मेयर ने दावा किया कि व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के हमले के शुरुआती दिनों में रूसी सेना ने शहर पर हमला करना शुरू करने के बाद से अब तक 20,000 से ज़्यादा मारियुपोल निवासी मारे गये।
उन्होंने आगे कहा कि ज़्यादातर लाशों को अब हटा दिया गया, कुछ को दूरदराज वाले कब्रगाह में फेंक दिया गया। बीते गुरुवार (21 अप्रैल 2022) को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया कि रूसी सेना से घिरे मारियुपोल शहर पर अब रूसी सुरक्षा बलों का नियंत्रण है। जिसके लिये पुतिन ने रूसी सेना की तारीफ़ की। हाल ही में रूसी रक्षा मंत्री ने कहा कि मास्को शहर को अज़ोवस्टल स्टील प्लांट (Azovstal Steel Plant) अब रूसी सेना के नियंत्रण में हैं, जहां यूक्रेनी सैनिक रहते हैं।
रूसी राष्ट्रपति ने अपने सैनिकों से कहा है कि वो अज़ोवस्टल स्टील प्लांट पर हमला न करें, जो इलाके में आखिरी बचा यूक्रेनी गढ़ है, साथ ही वहां रूकावट बनाने का फरमान भी दिया ताकि कोई वहां से भाग ना पाये। शोइगु टीवी चैनल को दिये इंटरव्यूह में पुतिन ने कहां कि रूसी सैन्य बलों को अज़ोवस्टल स्टील प्लांट में चढ़ाई करने और रेंगने की कोई जरूरत नहीं है।