Russia Ukraine War: मारियुपोल को रूसी सेना ने घेरा, यूक्रेनी सेना ने कहा हमारे कुछ सैनिकों की मौत तय

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): Russia Ukraine War: पेंटागन ने कहा कि रूसी सेना डोनबास क्षेत्र (Donbas Region) में जमा हो गई थी, लेकिन क्षेत्र में नये सिरे से लड़ाई के संकेतों के बीच अभी तक कोई आक्रामक हमला नहीं किया। पेंटागन ने कहा कि रूसी सैनिक पूर्वी यूक्रेन में स्थित डोनबास में “रिपोजिशनिंग” और “रीफोकस” कर रहे हैं। फिलहाल रूसी सैन्य काफिला इज़ियम (Isium) की ओर बढ़ते हुए देखा गया। काफिले में सैनिकों को ले जाने वाले वाहनों के साथ-साथ तोपखाने समेत बख्तरबंद गाड़ियां भी शामिल थी। यूक्रेन 2014 से रूस समर्थित डोनबास अलगाववादियों के खिलाफ लड़ रहा है।

इस बीच कई अन्तर्राष्ट्रीय रिपोर्टों में दावा किया गया है कि संदिग्ध युद्ध अपराधों की जांच के लिये फ्रांसीसी जांचकर्ता (French investigator) यूक्रेन पहुंचे तो रूस कई हफ्तों की बमबारी के बाद मारियुपोल (Mariupol) को कब्ज़े में लेने के लिये तैयार है। यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसका गोला-बारूद खत्म हो रहा है। यूक्रेन की सेना की 36वीं मरीन ब्रिगेड (36th Marine Brigade of the Army of Ukraine) ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, “ये हम में से कुछ के लिये मौत है, और बाकियों के लिये कैद।” ब्रिगेड ने बताया कि उन्हें रूसी सेना ने घेर लिया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली (National Assembly of South Korea) को संबोधित करते हुए कहा: “हमले में कम से कम दसियों हज़ार मारियुपोल नागरिक मारे गए होंगे।” रूसी सेना ने बीते वीकेंड में मिसाइल हमलों के साथ खार्किव पर हमला किया। जिसमें निप्रो हवाई अड्डे (Dnipro Airport) को तबाह कर दिया गया।

जंग के बीच ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर (Austrian Chancellor Karl Nehmer) राष्ट्रपति पुतिन के साथ मास्को में मुलाकात की और उन्हें “बुचा और अन्य जगहों में हुए गंभीर युद्ध अपराधों” के बारे में जानकारी दी। रूसी राष्ट्रपति ने कूटनीति की संभावनाओं के साथ ” कम ताकत वाले युद्ध का तर्क उनके सामने रखा।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More