Russia Ukraine War: रूस को मिली बड़ी कामयाबी, Kherson शहर पर रूसी सैनिकों का कब़्जा

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Russia Ukraine War: रूसी हमला शुरू होने के एक हफ्ते बाद बीते बुधवार (2 मार्च 2022) को रूस ने यूक्रेन में अपने पहले शहर पर नियंत्रण कर लिया। यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द न्यू यॉर्क टाइम्स को बताया कि शहर के पहले दिन में घिरे होने के बाद अब खेरसॉन (Kherson City) अब रूसी नियंत्रण में है। द टाइम्स के साथ एक इंटरव्यूह में मेयर इगोर कोल्यखेव (Mayor Igor Kolykhev) ने कहा कि- 300,000 लोगों का शहर के शहर रूसी सैन्य तैनाती से घिरा हुआ था और यूक्रेनी सेना मौजूदगी कहीं नहीं थी।

मेयर ने पहले फेसबुक पर कई मीडिया हाउसों द्वारा पब्लिश की गयी एक पोस्ट में दावा किया कि रूसी स्थानीय परिषद में थे और उनका दस्ता नहीं लड़ेगा क्योंकि उनके पास हथियारों की कमी है। कोल्यखेव ने कहा कि- “मैंने उनसे कोई वादा नहीं किया। मेरे पास वादा करने के लिये कुछ भी नहीं है। मुझे सिर्फ हमारे शहर के आम नागरिकों जीवन में दिलचस्पी है। मैंने सिर्फ लोगों को गोली मारने के लिये नहीं कहा। हमारे पास शहर में यूक्रेनी सशस्त्र बल (Ukrainian Armed Forces) नहीं हैं, सिर्फ नागरिक हैं, जो लोग यहाँ रहना चाहते हैं।

एक मोटे अनुमान के मुताबिक खेरसॉन पर कब़्जे के दौरान लगभग 300 नागरिक और रक्षा सैनिक मारे गये। बता दे कि खेरसॉन रणनीतिक रूप से काफी माना जाता है। फिलहाल इस शहर में तीन लाख आम नागरिकों की मौजूदगी की बात कही जा रही है। खेरसॉन पर कब्जे से रूस दक्षिणी समुद्र तट के अहम हिस्से को नियंत्रित कर सकता है और सैनिकों को ओडेसा (Odessa) के बंदरगाह शहर की ओर पश्चिम की ओर जाने की मंजूरी दे सकता है।

रूस ने खेरसॉन पर जीत का ऐलान कर दिया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव (Igor Konashenkov) ने दावा किया कि रूसी सेना का शहर पर “पूर्ण नियंत्रण” हो चुका है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More