एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Russia Ukraine War: यूक्रेनी खुफिया विभाग के हवाले से ऑनलाइन न्यूजपेपर उक्रेन्स्का प्रावदा ने बताया कि यूक्रेन के भगोड़े पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच फिलहाल मिन्स्क में हैं, और क्रेमलिन मौजूदा हालातों में उन्हें एक विशेष अभियान के लिये तैयार कर रहा है। क्रेमलिन उन्हें “यूक्रेन का राष्ट्रपति” घोषित करने की कोशिश करेगा।
आखिर कौन है विक्टर यानुकोविच?
विक्टर यानुकोविच (Viktor Yanukovich) यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति है। साल 2014 में मेडन क्रांति के बाद उनकी सरकार को उखाड़ फेंका गया। जिसके बाद उन्हें भागकर क्रेमलिन (Kremlin) के संरक्षण में निर्वासन में रहना पड़ा। रूसी राष्ट्रपति व्लीदिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) को वे करीबी बताये जाते है।
कीव इंडिपेंडेंट ने ऑनलाइन अखबार उक्रेइंस्का प्रावदा (Ukrainska Pravda) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति को क्रेमलिन एक खास मौके के लिये तैयार कर रहा है। समाचार एजेंसी के ट्वीट में कहा गया है, “पुतिन यानुकोविच को यूक्रेन के राष्ट्रपति के रूप में बहाल करना चाहते हैं।”
समाचार रिपोर्ट ने आगे यूक्रेनी खुफिया विभाग की रिपोर्ट का हवाला दिया और कहा कि व्लादिमीर पुतिन की अगुवाई में रूसी सरकार, यानुकोविच की यूक्रेन वापसी के लिये इंफोर्मेंशन ऑप्रेशन (Information Operation) या कार्रवाई की तैयारी कर सकती है या निकट भविष्य में यूक्रेनी लोगों के लिये उनकी तरफ अपील कर सकती है।