एजेंसियां/न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): पेंटागन के प्रमुख लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने सीएनएन ब्रॉडकास्टर को बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका न तो यूक्रेन (Ukraine) के जंगी मैदान में उतरेगा और ना ही वहां नो-फ्लाई ज़ोन बनायेगा। ऑस्टिन ने कहा कि “राष्ट्रपति [जो बिडेन] इस बारे में पूरी तरह साफ है कि अमेरिका यूक्रेनी आसमान में ना ही नो फ्लाई ज़ोन बनायेगा और ना ही हमारे जंगी सिपहसालार (Warlord) जंग में उतरेगें।”
लॉयड ऑस्टिन ने आगे कहा कि- “हमें आसमान को काबू में नहीं करेगें। इसका मतलब ये होगा कि हम यूक्रेन में रूसी विमानों की उड़ान में कोई दखल नहीं पैदा करेगें। हम रूसी फाइटर जेट्स (Russian fighter jets) और एयरक्राफ्ट सिस्टम को यूक्रेन समेत बेलारूस (Belarus) से भी नहीं निकाल सकते। अगर हम ऐसा करेगें तो इसका साफ और सीधा मतलब होगा मास्को (Moscow) से सीधी टक्कर। अगर ऐसा होता है तो ये जंग दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच होगा। ऐसे में ये किसी के लिये अच्छा नहीं होगा। इसे कोई नहीं देखना चाहेगा। ये दुनिया के लिये कतई अच्छा नहीं होगा।