Russia Ukraine War: जंग के बीच रूसी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, कहा परमाणु हथियारों से लड़ा जायेगा तीसरा विश्व युद्ध

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Russia Ukraine War: कतर के ब्रॉडकस्टर के हवाले से रूसी मीडिया ने खुलासा किया कि, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian Foreign Minister Sergei Lavrov) ने आज (2 मार्च 2022) दावा किया कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है तो ये विनाशकारी साबित होगा क्योंकि इसमें परमाणु हथियार शामिल होंगे। लावरोव के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) अनुभवी शख्स हैं, जिन्होंने पहले कहा था कि खुली जंग प्रतिबंधों का एकमात्र विकल्प है।

जिनेवा (Geneva) में एक बैठक के दौरान लावरोव ने कहा कि- “ज़ेलेंस्की पड़ोसी मुल्कों की अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये बड़ा खतरा पैदा कर दिया है।” इस बीच रूसी प्रतिनिधिमंडल आज (2 मार्च 2022) शाम को यूक्रेन के वार्ताकारों से मिलने के लिये तैयार है। इस मुद्दे पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव (Kremlin spokesman Dmitry Peskov) ने कहा कि- हमारा प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन के वार्ताकारों की प्रतीक्षा में मौके पर होगा। आज रात हम बातचीत जारी रखने के लिये तैयार है। इसके अलावा बाकी सब कुछ विवादास्पद है। साथ ही इस गहमागहमी के माहौल में विरोधाभासी जानकारियों का फैलना लाज़िमी है। लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि कौन सी जानकारी सही और कौन सी गलत।

फिलहाल मौजूदा हालातों में डोनेट्स्क और लुहान्स्क (Donetsk and Luhansk) यूक्रेनी इलाकों को स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता देकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया भर के मुल्कों की आलोचनायें सह रहे है। इसके साथ ही यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियानों का ऐलान करने के बाद से ही रूस को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कड़े आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More