Russia Ukraine War: रूसी मिसाइलों ने खार्किव में तबाह किया तेल डिपो, जाने जंग से जुड़े ताजातरीन अपडेट

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध 43वें दिन में पहुंच गया है। बीते बुधवार (6 अप्रैल 2022) को रूसी सेना ने खार्किव (Kharkiv) में एक तेल डिपो पर हमला किया और उसे तबाह कर दिया। फिलहाल इस नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं मारियुपोल के मेयर वादिम बोइचेंको (Mariupol Mayor Vadim Boichenko) ने कहा है कि शहर में अब तक 210 बच्चों समेत 5100 नागरिकों की मौत हो चुकी है। जबकि यहां रूसी मिसाइल हमले में 50 लोग जिंदा जल गये। ये सभी लोग मानवीय मदद लेने के लिये एक जगह इकट्ठा हुए थे। 24 फरवरी को शुरू हुए हमले के शुरुआती दिनों से ही मारियोपोल के दक्षिणी बंदरगाह पर लगातार बमबारी हो रही है।

हजारों नागरिक अभी भी यहां बिना भोजन, पानी और बिजली के फंसे हुए हैं। ब्रिटेन की सैन्य खुफिया एजेंसी (UK military intelligence agency) ने बीते बुधवार को कहा कि शहर में मानवीय स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और 1.60 मिलियन लोगों में से ज़्यादातर के पास रौशनी, कम्युनिकेशन, दवा या यहां तक कि पानी तक भी नहीं है।

इस बीच पेंटागन ने कहा कि रूसी सेना कीव और चेर्निहाइव (Kyiv and Chernihiv) से पीछे हट गयी है। रूस ने पूर्वी इलाके में अपनी सेना तैनात कर दी है। दूसरी ओर बुचा में रूसी हमले में बड़ी तादाद में नागरिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका ने व्लादिमीर पुतिन की बेटियों मारिया वोरोत्सोवा और कैटरीना थिकोनोवा (Maria Vorontsova and Katarina Thikonova) पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया। बुचा हमले के बाद आज (7 अप्रैल 2022) संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार परिषद की बैठक बुलाई गयी है। इस बैठक में रूस को परिषद से बाहर करने के लिये वोटिंग होने की संभावना है। कारोबारी मोर्चे पर यूरोपीय संघ (European Union) की बैठक फ्रांस में हुई है। इसमें रूसी गैस और तेल पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने हाल ही में कहा है कि रूस ने मारियुपोल ह्यूमन कॉरिडोर को बंद कर दिया है। अभी यहां 1.60 लाख लोग फंसे हुए हैं। रूसी हमले में यूक्रेनी शहर मारियुपोल का लगभग 90% बुनियादी ढांचा तबाह हो चुका है, जबकि बुका में रूसी सेना के हमले के बाद सिर्फ और सिर्फ खंडहर और मलबा दिखायी दे रहा है।

रूस ने कहा है कि यूक्रेन की सेना ने उसकी कुर्स्क सीमा पर गोलीबारी की है। कुर्स्क के गवर्नर ने कहा है कि उन्हें मोर्टार मिले हैं। दूसरी ओर ब्रिटेन ने रूस पर ज़्यादा कड़े प्रतिबंध लगाये, जिसमें देश के सबसे बड़े बैंक Sberbank के संपत्ति लेनदेन पर पूरी तरह प्रतिबंध और ब्रिटेन से रूस में जाने वाले सभी निवेशों को खत्म करना शामिल है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) ने रूसी हमले का मुकाबला करने के लिये यूक्रेनी सेना के लिये 100 मिलियन अमरीकी डालर मूल्य की जैवलिन एंटी मिसाइल सिस्टम (Javelin Anti Missile System) के ट्रांसफर को मंजूरी दी। यूक्रेन में जंग शुरू होने के बाद से यूरोपीय संघ ने ऊर्जा जरूरतों के लिये रूस को प्रतिदिन लगभग 1 बिलियन यूरो का भुगतान किया है। यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के प्रमुख ने माना कि 24 फरवरी से अब तक रूस को 35 अरब यूरो का भुगतान किया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More