Russia Ukraine War: तबाह हुआ रूसी वॉरशिप मोस्कवा मिसाइल क्रूजर, नेपच्यून मिसाइलों से बनाया गया निशाना

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (ताराना बोस): Russia Ukraine War: यूक्रेन ने आज (14 अप्रैल 2022) दावा किया कि उसने रूसी नौसेना के ब्लैक सी फ्लैगशिप को नेप्च्यून मिसाइलों से निशाना बनाया, जिससे रूसी वॉरशिप को भारी नुकसान पहुंचा। ओडेसा राज्य के क्षेत्रीय प्रशासक मैक्सिम मार्चेंको (Regional Administrator of the State of Odessa Maxim Marchenko) ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रूसी जहाज दो यूक्रेनी मिसाइलों से टकराया। हालांकि उन्होंने अपनी बात को लेकर किसी तरह के कोई पुख़्ता सबूत पेश नहीं किये।

उन्होंने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि “काला सागर की रक्षा करने वाली नेपच्यून मिसाइलों (Neptune Missiles) ने बहुत गंभीर नुकसान रूसी वॉरशिप (Russian Warship) को पहुंचाया।” दूसरी ओर रूस ने यूक्रेनी दावों के उलट दावा किया कि काला सागर में रूसी युद्धपोत पर रखे गोला बारूद धमाका हुआ। जिससे वॉरशिप को भारी नुकसान पहुँचा। रूसी की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि मॉस्को मिसाइल क्रूजर पर ये घटना बोर्ड पर रखे गोला बारूद में धमाके के बाद हुई।

बयान में कहा गया कि “मोस्कवा मिसाइल क्रूजर (Russian warship Moskva Missile Cruiser) पर आग लगने की वज़ह से गोला बारूद में धमाका हो गया।” अधिकारियों ने ये भी बताया कि चालक दल ने जगह को खाली करा लिया है और फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

युद्धपोत मोस्कवा मूल रूप से यूक्रेन के मायकोलाइव (Mycolive) में सोवियत काल के दौरान बनाया गया था। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि युद्धपोत मोस्कवा को 1980 के दशक की शुरुआत में कमीशंड किया गया था। इसे पहले सीरिया संघर्ष (Syria conflict) में 510 के चालक दल के साथ तैनात किया गया था। सीरिया में इसने रूसी सेना के हमीमिम एयरबेस (Hamimim Airbase) के लिये नौसैनिक सुरक्षा के तौर पर काम किया था।

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि मिसाइल क्रूजर में 16 पी-1000 वल्कन एंटी-शिप मिसाइलों (Vulcan anti-ship missiles) के साथ-साथ पनडुब्बी रोधी और माइन-टारपीडो हथियारों की लंबी श्रृंखला को तैनात किया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More