एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) का आज (21 मार्च 2022) 26वां दिन है। यूक्रेन की सेना ने मारियुपोल में रूसी नौसेना के वरिष्ठ कमांडर को मार गिराने का दावा किया। सेवस्तोपोल के गवर्नर मिखाइल रज़वोज़ेव (Governor of Sevastopol Mikhail Razvozev) ने कहा है कि उनके सैन्य बलों ने व्लादिमीर पुतिन की सेना को एक और बड़ा झटका देते हुए रूस के काला सागर बेड़े के डिप्टी कमांडर को मार गिराया।
रायटर्स ने हाल ही में खुलासा किया कि- फर्स्ट क्लास कैप्टन और वरिष्ठ नौसेना अधिकारी 51 वर्षीय एंड्री पाली (Andrey Paly) यूक्रेन में जंग के दौरान कथित तौर पर मारे गये, हालांकि कीव ने सेना के पांच जनरलों को मारने का दावा किया। हालांकि रूस ने मारियुपोल शहर (Mariupol city) पर आखिरी कब्जे की तैयारी करते हुए इससे इनकार किया।
रूस ने मारियुपोल शहर प्रशासन से (20 मार्च 2022) रविवार रात आत्मसमर्पण करने को कहा। मास्को समय के अनुसार समय सीमा सुबह 5 बजे (7.30 बजे भारतीय समयानुसार) तय की गयी है। इसके बाद रूस जबरन शहर पर कब्जा कर लेगा। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इज़राइल से यूक्रेनी यहूदियों की रक्षा करने की अपील की।
उन्होंने इस्राइल से कहा कि, “हर कोई जानता है कि आपकी मिसाइल रक्षा प्रणाली सबसे बेहतरीन और उम्दा है। आप निश्चित रूप से हमारे लोगों की मदद करेंगे।” जेलेंस्की की अपील के बाद इस्राइल के विदेश मंत्री जेयर लैपिड ने कहा, ”हम जितना हो सके यूक्रेन की मदद करेंगे” इजरायल के प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट (Israeli Prime Minister Naftali Bennett) लगातार ज़ेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच समझौते कराने को लेकर लगातार बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बारे में वो दोनों से कई बार बात कर चुके है।
जंग से जुड़े लेटेस्ट अपडेट
1. कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने रूस जाने वाले अपने उत्पादों की शिपमेंट रोक दी है। हालांकि कंपनी ने इस संबंध में जारी बयान में यूक्रेन का जिक्र नहीं किया।
2. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (United Nations Human Rights Office) ने बीते रविवार (20 मार्च 2022) को कहा कि 19 मार्च को देर रात तक यूक्रेन में कम से कम 902 नागरिक मारे गये और 1,459 घायल हुए। ज्यादातर लोग भारी तोपखाने, मल्टीपल रॉकेट सिस्टम, मिसाइल और हवाई हमलों की जद में आने के कारण हताहत हुए। हालांकि मरने और घायल होने वाले लोगों की तादाद इससे कहीं ज़्यादा हो सकती है। ओएचसीएचआर यूक्रेन में बड़ी निगरानी टीम तैनात है, अभी तक मारियुपोल समेत कई सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों से घायलों और मृतकों की रिपोर्ट को हासिल किया जा रहा है, साथ ही उसे वेरिफाई करने का काम भी जोरों पर है।
3. रूसी सेना ने मारियुपोल शहर में आर्ट स्कूल को भी रॉकेट और बम से उड़ा दिया, जहां 400 लोगों ने शरण ले रखी थी। यहां मरने वालों की तादाद का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन 10 दिन बाद एक वृद्धाश्रम के मलबे से 56 लाशें बरामद की गयी, जिस पर बीते 11 मार्च को लुहान्स्क इलाके के क्रेमिना शहर में रूसी टैंकों (Russian tanks) द्वारा बमबारी की गयी थी। रूस ने बीते रविवार (21 मार्च 2022) को यूक्रेन में तीन और हाइपरसोनिक मिसाइल हमले किये।
4. यूक्रेन प्रशासन (Ukraine administration) ने उन 11 राजनीतिक दलों के पंजीकरण को रद्द कर दिया है, जिनके बारे में कहा जाता है कि वो रूस समर्थक हैं। इनमें विपक्षी नेता विक्टर मेदवेदचुक (Viktor Medvedchuk) की पार्टी भी शामिल है।
5. मारियुपोल में 80 फीसदी रिहायशी इमारतें तबाह हो चुकी हैं। रूसी टैंक हर जगह दिखायी दे रहे हैं। ऐसे में रूस ने यूक्रेन की सेना को पोर्ट सिटी में हथियार डालने को कहा।