Russia Ukraine War: फिनलैंड की सीमा पर बढ़ा तनाव, पुतिन के भरोसेमंद सहयोगी विक्टर मेदवेदचुक यूक्रेनी हिरासत में

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध 49वें दिन तक पहुंच गया है, फिर भी रूसी सेना राजधानी कीव (Capital Kyiv) पर कब्जा करने में कामयाब नहीं हुई है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीते मंगलवार (12 मार्च 2022) को पश्चिमी देशों को धमकी देते हुए कहा कि जंद में दखल देने वाले मुल्क मुश्किल में होंगे। दूसरी ओर फिनलैंड (Finland) ने हाल ही में नाटो में रुचि दिखायी है। इससे नाराज होकर पुतिन ने सशस्त्र रूसी सेना को फिनलैंड सीमा की ओर भेज दिया है।

जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बीते मंगलवार को कहा कि रूसी सेना पहले ही पूरे यूक्रेन को तबाह कर चुकी है। अब हम उन्हें अपने किसी हिस्से पर कब्जा नहीं करने देंगे। ज़ेलेंस्की ने ये भी कहा कि उनका देश पहले ही युद्ध में कई सैनिकों और नागरिकों को खो चुका है और अब वो और लोगों को नहीं खोना चाहता।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने हाल ही में कहा कि पुतिन के सहयोगी विक्टर मेदवेदचुक (Viktor Medvedchuk) को एक विशेष अभियान के तहत हिरासत में लिया गया है। ज़ेलेंस्की ने मेदवेदचुक की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वो हथकड़ी पहने नज़र आ रहे हैं। यूक्रेन ने रूस से कहा कि अगर वो चाहता है कि क्रेमलिन (Kremlin) के सबसे हाई-प्रोफाइल सहयोगी को रिहा किया जाये तो वो युद्ध के कैदियों को रिहा कर दे।

इस बीच ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने आशंका व्यक्त की है कि अगले दो से तीन सप्ताह में पूर्वी यूरोप में लड़ाई फिर से तेज हो जायेगी। 12 अप्रैल को ह्यूमन कॉरिडोर की मदद से 2,671 लोगों को मारियुपोल और आसपास के इलाके से निकाला गया।

दूसरी ओर रूस में इंटरनेट और संचार सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी नोकिया ने अपनी सर्विसेज बंद करने का ऐलान किया। वहीं एप्पल पार्क के डिजाइनर नॉर्मन रॉबर्ट फोस्टर (Norman Robert Foster) खार्किव के पुनर्निर्माण में मदद करने के लिये सहमत हो गये हैं। यूक्रेनी सरकार ने रूसी हमले से तबाह हुए शहरों के बुनियादी ढांचे का पुनर्विकास शुरू कर दिया है। इन शहरों में ज़ाइटॉमिर, ज़ापोरिज़्ज़िया, कीव, मायकोलाइव, सुमी, खार्किव और चेर्निहाइव शामिल हैं।

यूक्रेन का दावा है कि जंग में अब तक 19,500 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं। यूक्रेन ने 732 रूसी टैंक और 157 विमान भी तबाह कर दिये गये हैं। वहीं माना जा रहा है कि यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में एक बार फिर लड़ाई फिर से शुरू हो सकती है। मारियुपोल सिटी काउंसिल का कहना है कि 33,500 से ज़्यादा यूक्रेनी नागरिकों को रूस में गलत तरीके से निर्वासित किया गया है। इन लोगों को वापस लाने का काम जारी है।

वहीं डोनेट्स्क गवर्नर (Donetsk Governor) का दावा है कि रूसी हमले में मारियुपोल के 22,000 लोग मारे गये हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि रूस ने मारियुपोल में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया। कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक रूस लगातार खार्किव पर हमला कर रहा है। इस जंग में यूक्रेन के 183 बच्चों की मौत हुई है और 342 बच्चे घायल हुए हैं।

लिथुआनिया की प्रधान मंत्री इंग्रिडा सिमोनीटे (Ingrida Simonite, Prime Minister of Lithuania) ने कीव के पास बोरोड्यांका (Borodyanka) का दौरा किया। जब वो वहां पहुंची तो बचाव दल को मलबे के नीचे कई शव मिले। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफतौर पर कहा है कि रूस यूक्रेन में सैन्य अभियान तब तक जारी रखेगा, जब तक कि उसके लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते। पुतिन ने कहा कि अभियान योजना के अनुसार चल रहा था। अभियान तेजी से आगे नहीं बढ़ रहा है क्योंकि रूस नुकसान को कम करना चाहता है। माना जा रहा जितनी सहज़ता से पुतिन इस बात को कह रहे है, उसके मायने काफी गहरे है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More