Russia Ukraine War: कीव पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल हमला, भारतीय नागरिकों के लिये जारी हुई एडवायजरी

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): Russia Ukraine War: यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन की अगुवाई वाले रूसी अधिकारियों ने कीव पर बार-बार हवाई हमले का आदेश दिया, जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गयी। यूक्रेन पर घातक हवाई हमले के बाद भारतीय अधिकारियों ने वहां फंसे नागरिकों के लिये अहम एडवायजरी जारी की।

भारत ने भी रूसी सेना द्वारा किये गये हवाई हमले के बाद यूक्रेन को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर की और अपने नागरिकों से यूक्रेन के भीतर सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने का आग्रह किया, उन्हें स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिये कहा गया।

रूस द्वारा कीव (Kyiv) समेत कई यूक्रेनी शहरों के खिलाफ हमले किये जाने के कुछ घंटे बाद ये सलाह सामने आयी। पुलिस ने कहा कि पूरे यूक्रेन में हुए हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गये और लगभग 60 अन्य घायल हो गये। कीव में भारतीय दूतावास की ओर से जारी की गयी एडवायजरी में कहा गया कि- “यूक्रेन में जंग के मौजूदा हालातों के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को यूक्रेन के भीतर सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है। उन्हें यूक्रेनी सरकार और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिये”

अधिकारियों ने आगे कहा कि यूक्रेन में भारतीय नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वो दूतावास को देश में अपनी मौजूदगी के बारे में जानकारी दे ताकि वक्त आने पर भारत सरकार (Indian government) उन तक पहुंच सके।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने रूस-यूक्रेन जंग में हुए हालिया इज़ाफे के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हालातों के तत्काल डी-एस्केलेशन पर भारत का रूख दृढ़ है। बता दे कि भारत ने यूक्रेन पर हमला करने के लिये रूस की कार्रवाई की खुले तौर पर निंदा नहीं की है, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस महीने की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की और कहा कि “ये जंग का वक्त नहीं है”।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) के मुताबिक रूसी सेना ने कीव पर कई हवाई हमले किये, शहर पर 84 मिसाइलों को लॉन्च किया गया। हमले में 10 नागरिक मारे गये और कई अन्य घायल हो गये, जबकि शहर की 11 इमारतों को भारी नुकसान पहुँचा है। बताया जा रहा है कि क्रायमिया में कर्च पुल (Kerch Bridge in Crimea) पर हुए यूक्रेनी हमले से राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) खासा तमतमाये हुए है। चेचन कमांडर रमजान कादिरफ (Chechen Commander Ramzan Kadyrf) की सलाह पर उन्होनें कीव पर अब तक सबसे बड़ा मिसाइल हमला किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More